अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की बायोपिक से हुईं बाहर, इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस

अनुष्का शर्मा आने वाली फिल्म 'चकदहा एक्सप्रेस' मे पहले क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल निभाने जा रही थीं, लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी बायोपिक में झूलन गोस्वामी का किरदार निभाएंगी. हालांकि, अनुष्का अभी भी इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी, पर सिर्फ एक निर्माता के तौर पर. बता दें कि अनुष्का सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रही हैं, खबर है कि अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ही बनाई जाएगी.
अनुष्का शर्मा काफी समय से स्क्रीन पर नही दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार 2018 में आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस पिछले साल इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदहा एक्सप्रेस’ से वापसी करने वाली थीं.
हालांकि, महामारी और अनुष्का की प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म को रोकना पड़ गया था. बाद में खबर आई कि यह फिल्म इस साल के अंत में शुरू होने वाली थी. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि अनुष्का फिल्म में लीड रोल निभाने नहीं जा रही हैं, क्योंकि अनुष्का एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का शर्मा अब झूलन गोस्वामी की बायोपिक में उनका रोल नहीं निभाएंगी. पिछले कुछ महीनों में इस प्रोजेक्ट में एक बड़ा बदलाव आया है. अनुष्का की जगह फिल्म ‘बुलबुल’ की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लिया गया है, जो अब इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने फिल्म 'जीरो' के बाद काफी लंबा इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. हालांकि, शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से वापसी के लिए तैयार हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान, एटली की अगली फिल्म में भी नजर आ सकते हैं, लेकिन इसपर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है.
फिल्म को पहले थिएटर्स में रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन अब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिल्म 'परी' के डायरेक्टर प्रॉसित रॉय ने फिल्म की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
साल 2022 के शुरुआती महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. प्रॉसित रॉय ने कहा, "त्रिप्ती डिमरी को सख्त ट्रेनिंग मिलेगी. उन्हें काफी ट्रांसफॉर्म किया जाएगा. शारीरिक रूप से त्रिप्ती का ट्रांसफॉर्मेशन काफी सख्त होने वाला है. किरदार में जाने के लिए उन्हें कई महीनों की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा. अनुष्का शर्मा ने इसी वजह से फिल्म को अलविदा कहा।
What's Your Reaction?






