देश का पहला जेंडर पार्क जानते है क्या होगा यहां खास ?

अब तक हमने इंटरटेनमेंट और आईटी पार्क के बारे में सुना है और देखा भी है पर अब देश में पहला जेंडर पार्क जो कि 11फरवरी से चालू होने जा रहा है
महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम के अंतर्गत केरल सरकार ने कोझिकोड जिले में जेंडर पार्क बनाने की योजना बनाई है लैंगिक समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह जेंडर पार्क बनाया जा रहा है जो कि देश का पहला जेंडर पार्क है इस पार्क को 300 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है खबरों के अनुसार केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इसका उद्घाटन करेंगे |
इसके अंतर्गत जेंडर म्यूजियम , जेंडर लाइब्रेरी आदि बनाई गई है और अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार व अनुसंधान केंद्र की नींव भी रखी जाएगी इसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए एक सुरक्षित पारिस्थितिक तंत्र स्थापित करना है इसमें लैंगिक समानता की दिशा में काम होंगे | जेंडर म्यूजियम महिलाओं के सामाजिक संघर्षों , उनकी स्थिति में बदलाव , उपलब्धियों आदि का प्रदर्शन करेगा इसके अलावा जेंडर लाइब्रेरी लिंग के बारे में जन जागरूकता पैदा करने और विकास में उसकी भूूूमिका के उद्देश्य से
इसके कन्वेंशन सेंटर में 500 से भी अधिक लोगों को समायोजित करने की क्षमता होगी | राज्य स्वास्थ्य , सामाजिक न्याय और महिला बाल विकास मंत्री के के शैलजा नेें मीडिया से बात करते हुए बताया ये पार्क देश का अकेला पार्क होगा ये भी संभव है कि दुनिया में भी ऐसा कोई पार्क अभी तक ना बना हो ! शैलजा ने कहा सरकार इस जेंडर पार्क के लिए INR26 करोड़ आमंत्रित कर चुकी है | इस जेंडर पार्क में तीन टॉवर होंगे यह परियोजना उरालुुंगल लेबर कॉन्ट्रैक्ट को - ऑपरेटिव सोसाइटी के सुपुर्द किया गया है महिलाओं के सशक्तिकरण व समानता को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
इस जेंडर पार्क में महिलाओं के लिए रिसर्च प्रोग्राम , जागरूकता शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिनमें महिलाएं पुरुषों की सहायता के बिना आत्मनिर्भर बन सकेंगीं अर्थात महिलाएं खुद ही आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ सकेंगीं | केरल का यह जेंडर पार्क लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया जा रहा है जो कि केरल सरकार का यह महत्वपूर्ण व सराहनीय कदम है |
धन्यवाद
रिंकी पांडेय
What's Your Reaction?






