हमारी पूंजी हमारा अभिमान हिंदी

#हिंदी मेरी
#दपिंककामरेड
हिंदी मेरी प्यारी भाषा है,
हिन्दी से मै परिभाषित हूं
बड़ा पुराना इसका इतिहास
युगों युगांतर इसकी पहचान
सभी भाषाओं का समायी है,
तब हिंदी कहलायी है
हिंदी मेरी प्यारी भाषा है…..
ऋषि मुनि और कवियो ने सृजन किया,
अपने शब्दों मे ढाल दिया,
रामायण, गीता का ज्ञान मिला
मन का अंधकार मिटा
हिंदी मेरी प्यारी भाषा …..
गंगाजल सी पावन है,
भाव इसमें गहरे है,
भाषाओं मे रानी हूं,
ग्रंथो की कहानी हूं,
हिंदी मेरी प्यारी भाषा ….
हिंदी भारत का स्वाभिमान है,
हिंदी की अलग पहचान है
सब भाषाओ का संगम है,
यह ज्ञान का भंडार है,
हिंदी मेरी प्यारी भाषा,.....
मेरे कलम की ताकत हिंदी
हिंदी से मै सृजन करू,
समस्त विश्व मे हिंदी को,
सम्मान सहित पहुँचाऊ
हिंदी मेरी प्यारी भाषा ….
हिंद से हमारी पहचान,
हिंदी है हमारी जान,
संस्कृति हिंदी है हमारी,हमारा प्यारा हिन्दुस्तान
हिंदी मेरी प्यारी भाषा
हिंदी से मै परिभाषित हूं।
#हिंदी मेरी प्यारी भाषा
#हिंदी दिवस कविता लेखन प्रतियोगिता
#दपिंककामरेड
Nandini...✍✍
स्वरचित
(कानपुर)
What's Your Reaction?






