जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने में एक पत्रकार ने की ऐसी हरकत- लोग बोले-थोड़ी-थोड़ी पीया करो

जब एक पत्रकार नशे में होकर एंकरिंग करें तो इसे आप क्या कहेंगे?
और वह भी तब जब भारतीय सशस्त्र सेनाओं के 13 जांबाजों को श्रद्धांजलि दी जा रही हो।
पत्रकार दीपक चौरसिया कथित तौर पर नशे में एंकरिंग करने के लिए चर्चा में बने हुए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे नशे में एंकरिंग करते दिख रहे हैं।
न्यूज़ नेशन के एंकर दीपक चौरसिया अपने एक लाइव शो के दौरान लड़खड़ाती आवाज में उटपटांग बोलते नजर आए।
कहीं कहीं दीपक चौरसियां एंकरिंग करते दौरान शब्दों की मर्यादा भी पार कर गए।
जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी तबयीत के नसाज होने की बात कही जा रही हैं और लोग भड़के है और उनकीं क्लास लगा रहें हैं ।
जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे एंकर ने उन्हें एक बार जर्नलिस्ट्स तक कह दिया। इस वीडियो को उनकी न्यूज़ चैनल के द्वारा यूट्यूब पर अपलोड भी नहीं किया गया। उनके लाइव शो के दौरान के इस हाव – भाव को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
प्रशांत शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं ये दीपक चौरसिया हैं और ये सेंस में नहीं हैं। जुबान और शब्दों का तालमेल नहीं बना पा रहे, यहां तक कायदे से बैठ भी नहीं पा रहे थे। बिपिन रावत की जगह वीके सिंह को श्रद्धांजलि दे डाली।
साक्षी जोशी ने इस वीडियो पर कमेंट किया, “निहायत ही शर्मनाक और निंदनीय..हमारे सैनिकों का अपमान करने वाले फर्जी राष्ट्रवादी चैनल को जवाबदेह होने की ज़रूरत है कि उन्होंने ऐसा करने के लिए हिम्मत कैसे की।
मिताली मुखर्जी नाम की ट्विटर यूजर लिखती है कि क्या यह इसी संसार में हो रहा है। मुझे नहीं पता कि इनके इस बिहेवियर का क्या कारण है लेकिन एंकर को ऐसी स्थिति में ऑन एयर नहीं होना चाहिए। यह बहुत गैर जिम्मेदाराना है।
दीपक चौरसिया जैसे पत्रकारों ने देश के चौथे स्तंभ को कलंकित करने का काम किया है, उन्हें अपनी इस हरकत का जवाब देना चाहिए।
What's Your Reaction?






