ज्योति आम्गे - एक प्रेरणा

ज्योति आम्गे - एक प्रेरणा

जिसने कमजोरी को ताकत बनाया।  जिसने मजबूरी को अपनी मजबूती बनाया।  जिसने कुदरत की कमियों पर रोना नहीं बल्कि जीना सीखा।


जिनके बारे में हम इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैंवो है ज्योति आम्गे असल में वो दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। मतलब, सिर्फ लंबाई में वो दुनिया की सबसे छोटी हैं लेकिन सोच और सपनों में सामान्य लोगों से कहीं वो आगे हैं।

इनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ( Guinness World Book of Records) में भी दर्ज हो चुका है। इनकी हाइट सिर्फ 62.8 सेंटीमटर है। यानी करीब 2 फीट आधा इंच। 

 इनका जन्म नागपुर में 16 दिसंबर 1993 को हुआ था।  पहली बार वो  तब चर्चा में आईं थी जब उन्हें बिग बॉस सीजन-6 में बतौर गेस्ट बुलाया गया था। इसके अलावा वो बॉलीवुड की दो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की भी एक हॉरर शो में आ चुकी हैं। 
जैन मुनि तरुण सागर के कड़वे प्रवचन के सातवें अंक का भी विमोचन ज्योति किया और इस किताब की ऊँचाई 30 फीट की थी. और इस किताब को भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और साथ ही वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया की टीम ने दुनिया की सबसे बड़ी पुस्तक का खिताब भी दिया।

ज्‍योति को एकोंड्रॉप्लासिया नामक (हड्डियों की बीमारी) डिजीज है, जिसकी वजह से उनका कद नहीं बढ़ पाया। यह बीमारी जब 5 साल की उम्र में ही हो गई थी। काफी इलाज के बाद भी उनका कद नहीं बढ़ा।

ज्योति को कभी अपनी लंबाई को लेकर मायूसी नहीं हुई। हालांकि यह सच है कि वह बचपन में जहां भी जाती थी लोग उन्हें काफी ध्यान से देखने लगते थे। इस सबके बावजूद ज्योति आत्मविश्वास से भरी रहती थीं।

ज्योति आमगे सभी बड़े कार्यक्रमों एक सेलिब्रेटी की तरह जाती हैं। विश्व की सबसे छोटे कद की महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अलावा उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0