खूबसूरत सफर के 48 साल पूरे

3 जून 1973 को बॉलिवुड की अजीज जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी शादी के बंधन में बंधे थे। इस साल दोनों की शादी को 48साल पूरे हो जाएंगे। इतने सालों में दोनों ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन ये जोड़ी आज भी साथ है। दोनों की लव स्टोरी और शादी लोगों के लिए इंस्पिरेशन है।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेमिसाल जोड़ियों में से एक मानी जाती है।
अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नीऔर राजनीतिक गलियारों में अपने बयान से खबरों में रहने वालीं जया बच्चन ने हर मौके पर महानायक का साथ दिया है। मुश्किल समय में सहारा बनीं तो उनकी कामयाबी पर खुशी से झूम उठी जया की वजह से ही अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के कई मुश्किल दौर आसानी से गुजारे हैं।
कहा जाता है कि बॉलीवुड को अपना महानायक जय बच्चन की वजह से ही मिल पाया है. ऐसा कहा जाता है कि शुरुआती करियर में 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे. वे मुंबई से वापस जा रहे थे. लेकिन तब उन्हें फिल्म जंजीर में साइन किया गया और उनके अपोजिट जया बच्चन को लिया गया. ये वो समय था जब अमिताभ के साथ कोई भी हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी. वजह सिंपल थी- एक्टर कुछ खास फिल्में नहीं कर रहे थे।
जया बच्चन के साथ शादी के समय को याद करते हुए, अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लॉग में लिखा था.... 'मैं उसी सोसाइटी की 7 वीं सड़क पर एक किराए के घर में रहता था. शादी हमारे बीच तय हो गई थी, कुछ भी अतिशयोक्ति या किसी भी बड़े जश्न के साथ नहीं होना था. बस दो परिवार और हो गया. जंजीर की सफलता के साथ हम सबका एक प्लान था कि अगर यह अच्छा रहा तो हम सभी - हमारे दोस्तों का ग्रुप - लंदन छुट्टी पर जाएंगा!
आज अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की 48वीं सालगिरह है और हर साल की तरह इस साल भी महानायक ने पत्नी जया के संग खूबसूरत तस्वीर साझा की।
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जो तस्वीर शेयर की है, वो शादी के फेरों के दौरान की है। फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, '3 जून, 1973, शादी की सालागिरह पर आपकी दुआओं और बधाइयों के लिए धन्यवाद।'
सालगिरह के खास मौके पर बिग बी ने ट्विटर पर भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, '3 जून 1973... विवाह जयंती पे जिन्होंने जया और मुझे बधाई दी है, उसके लिए हम अपना आभार प्रकट करते हैं।'
आप दोनों जिंदगी के इस खूबसूरत सफर में एक-दूसरे का हाथ थामे ऐसे ही आगे बढ़ते रहें पिंक मंच की यही शुभकामना है
अनु गुप्ता
What's Your Reaction?






