कुछ मीठी कुछ कड़वी सौगातों वाला 2020

कुछ मीठी कुछ कड़वी सौगातों वाला 2020

फिर से वह घड़ी आ गई जब हमें नये वर्ष  का स्वागत और पुराने वर्ष को विदा करना है। पर पहले जब हम नये साल का स्वागत पूरी धूम धाम से करते थे तो कही ना कही पुराने साल को विदा करते हुए भी दुख होता था ,क्योंकि हर जाते साल के साथ हमारी बहुत सी खट्टी मीठी यादें जुड़ी होती थी।

पर वर्ष 2020 के साथ कुछ अलग है सम्पूर्ण विश्व इसके समाप्त होने का इन्तजार इसके आरंभ होने के बाद से ही करने लगा क्योंकि जहाँ एक तरफ ये साल आरम्भ होने पर अपने अंको के कारण सारी दुनिया के लिए विशेष आकर्षण था तो वही वर्ष की शुरुआत होते ही एक अनदेखे शत्रु (करोना वायरस) ने सेंध लगा ली और ऐसा आतंक फैलाया कि लोग वर्ष 2020 के शुरू होते ही उसके जल्दी खत्म  होने का इन्तजार करने लगे।  यह साल महामारी के साथ साथ और भी कई चुनौतियां लेकर आया।

पर इस साल ने कुछ ऐसे सबक सिखाए कि जिन्दगी को देखने का एक नया नजरिया बना। शायद यह पहली बार है कि साल खत्म होने का किसी को भी दुख नहीं है पर इस साल बहुत सी ऐसी बातें हुई जिसके लिए मैं दिल से शुक्रिया करना चाहती हूँ । 

मैं शुक्रिया करूँगी क्योंकि मैने जाना कि खुशी वह कस्तूरी है जिसके लिए मैं बाहर भागती थी वो घर में ही परिवार के साथ कुछ समय बिताने पर मिल जाती है ..... मै शुक्रिया करूँगी क्योंकि मैनें जाना कि मैं कितने कम संसाधनों से भी एक बेहतर जीवन यापन कर सकती हूँ ...... मै शुक्रिया करूँगी क्योंकि मैनें जाना कि हम कितनी प्रगति कर लें पर प्रकृति के आगे हम बौने हैं एक छोटे से वीषाणु ने हम परमाणु बम बनाने वालों को रुला दिया ..... 

मै शुक्रिया करूँगी क्योंकि मैनें लॉक डाउन में प्रकृति का ऐसा रूप देखा जिसने यह सोचने को मजबूर कर दिया कि हम कितना गलत कर रहे हैं अपने पर्यावरण के साथ ...... मै शुक्रिया करूँगी क्योंकि मुझे अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को जानने का मौका मिला ...... मै शुक्रिया करूंगी क्योंकि एक अनजाने डर से ही सही पर हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हुए ।

और इसी उम्मीद के साथ कि अब हम दुबारा यह गल्तियां ना दोहराये मैं इस साल को अलविदा कहती  हूँ।

मौलिक व स्वरचित 
स्मिता चौहान

#शुक्रिया 2020

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2