क्यों भटक रही है प्रियंका चोपड़ा जंगल में ?

क्यों भटक रही है प्रियंका चोपड़ा जंगल में ?

प्रियंका चोपड़ा  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अगर वो एक्टिव नहीं होती है तो भी उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाने लग जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की एक फोटो जंगल में आग की तरह फैल रही है और आपको हैरानी होगी जानकर कि यह फोटो भी उनकी जंगल से ही ली गई है. प्रियंका इस फोटो मे बेहाल नजर आ रही है.

वायरल हो रही तस्वीर...

प्रियंका चोपड़ा  ने हाल ही में 'सिटाडेल' की शूटिंग पूरी की और इस फिल्म की टीम के मेंबर ने एक्ट्रेस की ऐसी फोटो शेयर कर दी कि अब वो तुरंत वायरल होने लगी. आपको बता प्रियंका की ये फोटो माइकल वुड ने क्लिक की और फिर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दि. एक्ट्रेस ने भी इस फोटो पर कमेंट भी किया है . प्रियंका ने अपने कमेंट में लिखा है" कि मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखते है आपकी गाइडेंस के लिए धन्यवाद.

फैन से जुड़ी रहती हैं प्रियंका...

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक, अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. प्रियंका अपने काम में कितनी भी बिजी क्यों ना हों, लेकिन वो अपने फैंस के लिए समय निकाल ही लेती हैं और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए उनके साथ कनेक्टेड भी रहती हैं. प्रियंका रोज नए आयाम छू रही हैं और इसकी वजह है उनकी लगातार फैन्स फॉलोइंग भी बढ़ रही है.

प्रियंका का वर्कफ्रंट..

प्रियंका चोपड़ा  पिछले कुछ समय से अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण घर से दूर हैं. वे अपने पति निक जोनस के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी शामिल नहीं हो पाई थीं. प्र‍ियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ मैट्र‍िक्स 4, मिंडी केलिंग के साथ एक रोमांट‍िक कॉमेडी, वेड‍िंग थीम्स रियलिटी शो, मां आनंद शीला की बायोप‍िक और फरहान अख्तर की बॉलीवुड मूवी जी ले जरा में काम कर रही हैं.

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0