मैं भी हेल्दी फूड खिलाऊंगा

"पापा..पापा...उठो ना मुझे भूख लग रही है। खाना बना दोना पापा...." दस वर्ष की तनू ने पापा को संडे की नाश्ते के बाद वाली मीठी नींद से जगाते कहा
"हम्म..हम्म..मम्मी आ गई क्या?? अरे मम्मी कहाँ है?? खाना क्यों नहीं बनाया" कहते हुए पापा नींद से उठ हड़बड़ाते हुए बोले..
पापा को याद दिलाते तनू बोली
"पापा मम्मा तो नानी के यहाँ गई हैं। अब तो एक महीने बाद ही लौटेंगी। अब हम क्या खाएंगे। मुझे भूख लग रही है।" कहते हुए तनु भूख से बिलखना शुरू हो गई
थोड़ा जोर डालने पर याद आया पापा को कि मम्मी तो छोटी (तनू की छोटी बहन) के साथ गर्मी की छुट्टियों में नानी के घर चली जातीं थीं। यहाँ पापा और तनू थे जो अबकी बार घर पर थे। हर बार तनू भी नानी के घर मम्मी के साथ ही चली जाती थी मगर अबकी बार उसने पापा के साथ ही रुकने की ज़िद करी थी। सुबह का नाश्ता तो पापा ने ब्रेड जैम का करा दिया था मगर अब दोपहर के दो बज चुके थे और खाना नहीं बना था। पापा भूल ही गए कि खाना भी बनाना है। अब तो पापा और तनू के पेट में चूहे कूदने लगे। पापा तनू को चुप कराते प्यार से बोले
"अरे...मेरी राजकुमारी अभी तक भूखी है। तू चिंता मत कर आज तुम्हारे पापा अपनी राजकुमारी के लिए बढ़िया सा मटर वाला पुलाव बनाएंगे।"
कहते हुए सब सामान कूकर में डाल कर चढ़ा सीटी लगा दी। जब कुछ खाने को ना हो घर में तो भूख भी घड़ी की सुइयां के साथ बढ़ती जाती है। वही हाल तनू और उसके पापा का हो रहा था। दस मिनट फिर पंद्रह मिनट जब बीस मिनट तक भी कूकर की सीटी नहीं बजी तो पापा को लगा कूकर खराब हो गया और लगे भुनभुनाते तनू से बोले...
"पता नहीं ये तुम्हारी मम्मी भी ना कितनी लापरवाह हैं एक काम ढ़ग से नहीं होता। खुद तो छुट्टी मनाने चली गईं और यहाँ हम भूखे बैठे हैं और कूकर भी ठीक नहीं कराया है।"
पापा को परेशान होते देख तनू बोली
"पापा एक बार कूकर खोल कर तो देख लो क्या पता पुलाव बन ही गया होगा।"
पापा ने कूकर खोल कर देखा तो चावल पकने की बजाए जल गए थे।
"ओहो मैं तो पानी डालना भूल ही गया। चावल कैसे पकेंगे"
फिर तो पापा ने तनू का और तनू ने पापा का मुहँ देखा और दोनों ज़ोर से हँसने लगे। फिर तनू और पापा ने जम कर पिज्जा बर्गर उड़ाया। तनू पापा से हँसते बोली
"वाह पापा अब तो हर दिन पिज्जा बर्गर खाने को मिलेगा। मम्मी तो हर दम ही हेल्दी खाना खिलाती है। आपके साथ तो मुझे जंक फूड भी मिलेगा। अब तो मैं छोटी को चिढ़ाऊंगी"
"अरे नहीं बेटा जंक फूड रोज़ खाना अच्छा नहीं है। ये तो आज हुआ। इसके बाद अब रोज़ घर पर हेल्दी फूड सीखूंगा और बनाऊंगा ताकी मम्मी के छुट्टी पर रहने से हमें भूखा ना रहना पड़े। जब मम्मी आ जाएंगी तो आगे से घर की रसोई में संडे को एक समय का खाना ज़रूर बनाऊंगा। अकेले मम्मी ही नहीं मैं भी हैल्दी फूड खिलाऊंगा।"
"लव यू पापा" कहते हुए तनू पापा के गले लग गई।
पढ़ने के लिए आप सब का धन्यवाद। मेरी इस मज़ेदार कहानी पर आपकी अभिव्यक्ति का इंतजार रहेगा।
#माँँकीरसोई
#ThePinkComrade
What's Your Reaction?






