मेरे दोस्त

यूं तो खुशियां बिखरी हैं, जमाने में हर ओर
लेकिन मैं इन्हें ढूंढू क्यों इधर-उधर
मेरी खुशियों का खजाना है , मेरे दोस्त।
जी हां, दोस्तों से बढ़कर इस दुनिया में कोई खजाना नहीं। रुपया पैसा तो हर इंसान कमा सकता है लेकिन उनसे खुशियां नहीं खरीदी जा सकती। उसे कमाया जाता है। हां बिल्कुल सच्चे दोस्त आपके जीवन भर की कमाई है । जो हर सुख दुख में आपके काम आते है । उनका साथ हमेशा आपके जीवन को खुशियों से भर जाता है। जरूरी नहीं वह हर पल आपके साथ हो लेकिन मन में एक विश्वास रहता है कि हां, कोई है जो दूर रहकर भी मेरे लिए फिक्रमंद है।
पहिया उम्र का यह कभी आगे बढ़ने नहीं देते
बचपन कभी ये मिटने नहीं देते
वक्त को लेते हैं जो थाम
ऐसे ही जिद्दी और मस्तमौला से होते हैं
ये दोस्त।।
दोस्तों का साथ बुढ़ापे में भी आपको, बचपन का एहसास कराता है। दोस्त ही होते हैं, जिनका साथ आपको हमेशा जवान बनाए रखता है । जब चार दोस्त मिलकर बैठते हैं ,तब
वह जी भर कर अपना जीवन जीते हैं। किस्से कहानियों का दौर समय को मात दे देता है और वह अपनी ही रवानगी में बहते रहते हैं।
गिरने लगी हूं ,जब भी जमाने की ठोकरों से मैं
हर बार आगे बढ़ संभाल लेते हैं मेरे दोस्त।।
जीवन की हर डगर पर जब आप दुखी व निराश हो जाते हो और रिश्तेदार मुंह मोड़ लेते हैं। उस समय एक सच्चा दोस्त ही आपको उस अंधकार से बाहर निकाल, आपके जीवन में फिर से खुशियों का संचार करता है। आपके जीवन को एक नई दिशा देता है। सच्चा दोस्त छुपे खजाने की भांति होता है जो विपत्ति के समय हमेशा आपके काम आता है और याद आता है।
जिंदगी तो जीते हैं सभी, लेकिन इसे जिंदादिल
और खूबसूरत बनाते हैं ये दोस्त।।
सरोज ✍️
#हर फ्रेंड जरूरी होता है
What's Your Reaction?






