मम्मा, आप मेरी प्रेरणास्रोत हो

एक पाती प्यारी रानी बेटी के नाम.....
मेरी प्यारी बेटी
आप हमेशा हँसते रहो। मुसकुराते रहो।बेटा, आप कहीं भी रहो। सेफ रहो, सुरक्षित रहो।
कुछ दिन पहले मेरा बीमार पड़ना..तुम्हें छोटी उम्र में ही बड़ा बना दिया।तुम बहुत ही समझदारी से अपने छोटे भाई -बहन,पापा को सम्भाल ली। सबका काम समय से पूरा करती साथ ही अपनी पढाई भी करती ..।तुमने उस घड़ी मे परीक्षा भी दी ।अपने कॉलेज मे अच्छे अंको से रिजल्ट भी लाई।बहुत ही खुशी हुई।
सच बेटा जब बीमार थी उस समय तुमको काम करते देख खुशी होती तुम कहीं भी रहके अपने को सम्भाल लोगी..और सबों का भी ख्याल रखोगी।दूसरी तरफ दुख होता कि मेरी लाड़ली बेटी मेरे पास ही काम करने के साथ मुझको भी सम्भालना पड़ रहा..।मेरी प्यारी बेटी वह समय मेरे लिये बहुत ही मुश्किलों भरा था पर उस समय तुम्हारा ये कहना... मम्मा....आप ही मेरी प्रेरणास्रोत हो मम्मा...मुझे जीने का नया रास्ता तुने ही दिखाया बेटा...।वरना मैं तो बहुत ही जिदंगी से निराश हो गयी थी...।सच, बेटा वैसा बुरा समय कभी हमारी जिदंगी में ना आये।
मेरी प्यारी बिटीया रानी आपको पत्र के माध्यम से जीवन की एक मात्र बात कहना चाह रही...आपके पर कोई भी सुख -दुख आये..बिलकुल धैर्यवान बने रहो..।सुख मे उछलो नहीं ..।दुख अपना किसी को सुनाओ नहीं..।अपनी समस्या का खुद समाधान करना सीखो..।समस्या के साथ ही समाधान भी जन्म लेता हैं इसलिये बेटा बिलकुल घबड़ाना नहीं।बाकी बाल गोपाल तुम्हारे साथ हैं।
बस, हर समय तेरे चेहरे पर यों ही मुसकान बनी रहे..हँसती रहो..।खिलखिलाती रहो...।
तुम जहाँ भी रहो उस जगह को अपने व्यवहार से ,स्वभाव से सबका दिल जीतती रहो..।आय लव यू बेटा।
आपकी मम्मा
What's Your Reaction?






