पिंक काॅमरेड ऑफ द मंथ (July 2020) के विजेता ब्लॉग्स

इस बार पिंक कॉमरेड ऑफ़ द मंथ जुलाई २०२० प्रतियोगिता में भाई बहन के अनमोल रिश्ते , जीवन में दोस्तों का महत्व दर्शाती कहानियों के साथ साथ हमने उन बॉलीवुड फिल्मों के चर्चा और समीक्षा पढ़ी जो कहीं ना कहीं हमारे मन के करीब हैं। एक से बढ़कर एक कहानी , निजी अनुभव और फिल्म की समीक्षा ने पाठकों के मन को खूब लुभाया।
चूँकि हर प्रतियोगिता के विजेता अवश्य होते हैं , इसलिए हमने भी इस कठिन काम को किया। और ३ विजेता चुनने की जगह हमने हर हैशटैग में २ विजेता ब्लॉग्स का चुनाव किया। पिंक कॉमरेड ऑफ़ द मंथ जुलाई २०२० प्रतियोगिता की विजेता बनीं हैं -
#बॉलीवुड तड़का की विजेता
१- सुषमा तिवारी - शकुंतला देवी हमारी ह्युमन कंप्युटर
२- मधु कश्यप - आनंद मरा नहीं, आनंद मरते नहीं
#हर एक फ्रेंड ज़रूरी होता है की विजेता
१ - हेमा शर्मा - अपने दोस्तों को पकड़ कर रखें छोड़े नही
२ - सोनिया चेतन कानूनगो- देखा है ऐसा रिश्ता दोस्ती का
#भाई और मेरा बचपन की विजेता
१ - पारुल बंसल - यादें बचपन की
२ - सुमन जी - बचपन लौट आ भाग
सभी विजेता पिंक कॉमरेड्स को विजेता ब्लॉग के लिए १००/- रूपए के अमेज़न वाउचर मेल किये जायेंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई प्रशस्ति पत्र भेजे जायेंगे।
बहुत बहुत शुभकामनाएं टीम पिंक कॉमरेड की पूरी टीम की ओर से।
पिंक कॉमरेड ऑफ़ द मंथ अगस्त २०२० में ज़रूर भाग लें। जिसकी जानकारी इस लिंक में दी गयी है -https://www.thepinkcomrade.com/pink-comrade-of-the-month-august-contest
What's Your Reaction?






