रितेश देशमुख ने किया कुछ ऐसा कि अब माँ की साड़ियों पर बेटियों का नहीं रहेगा एकाधिकार

माँ की साड़ी हमेशा से बेटियों के लिए खास रही है, मा की साड़ी जिसे वे कभी बचपन में पहन कर गुड्डे गुड़िया का खेल खेलती है, तो कभी कॉलेज के फंक्शन में माँ की साड़ी पहनकर इतराती है।
किसी बेटी के लिए माँ की साड़ी पहनना एक सपना है तो किसी के लिए उनके पास होने का अहसास माँ आपकी यह साड़ी तो शादी के बाद मैं लूंगी अकसर बेटियों को कहते सुना जाता है ।
कोई बेटी माँ की साड़ी से लहंगा बनवाने की बात करती है तो कोई कुर्ती... बेटियों को लगता है माँ की साड़ियों पर केवल उनका ही राज है क्योंकि बेटों को माँ की साड़ी से कोई मतलब नहीं होता।
लेकिन अगर आप ऐसा सोचती है तो अब सावधान हो जाइए
हा-- हा---' हा
जी हाँ एक्टर रितेश देशमुख ने ऐसा कुछ किया है कि अब बेटे भी माँ की साड़ी पर अपना हक जताएंगे।
एक्टर रितेश देशमुख ने इस दिवाली पर मां को शानदार गिफ्ट दिया है. उनकी इस कोशिश की हर कोई सरहाना कर रहा है।
रितेश ने माँ की पुरानी साड़ी से अपने और बच्चों के लिए कुर्ता बनवाया है. बच्चों के साथ रितेश की कुर्ते वाली वीडियो वायरल भी हो रही है।
एक्टर रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसे शेयर करते हुए रितेश लिखते है, "मां की पुरानी साड़ी, बच्चों के लिए दिवाली के नए कपड़े. हैपी दिवाली."
तो अगली बार मां की कोई भी साड़ी पसंद आए तो भाई की नजर पढ़ने से पहले ही उसे ले डालिए।
अनु गुप्ता
What's Your Reaction?






