स्मार्ट बच्चों की स्मार्ट पार्टी

लोक डाउन में जहां एक और हम परेशान हुए हैं वहीं दूसरी और हम सब काफी स्मार्ट भी हो गए हैं हम ही हम क्या , हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे भी सबसे स्मार्ट हो गए हैं इसी से संबंधित आज आप सबके सामने बहुत भी रुचिकर किस्सा बताती हूँ।
मेरी छोटी सी भाँजी जिसका आज नौवां बर्थडे है । उसने अपना बर्थडे मनाने की जिद्द की और लॉकडाउन के चलते भला बर्थडे कैसे मनाया जाए परंतु बच्चों की जिद्द भी निराली ही होती है उनके पास तो हर बात का जवाब हाज़िर होता है और तभी बिटिया रानी 'बर्थडे गर्ल' बोली कि जब सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं तो मेरा बर्थडे ऑनलाइन कैसे नहीं मनाया जा सकता। और फिर शुरु हुई ऑनलाइन बर्थडे की तैयारी ।
यह है - स्मार्ट बच्चों की स्मार्ट पार्टी
दोस्तों आइए मिलते हैं - बर्थडे गर्ल से।
मेरी भांजी नीति धीमान
जोकि मना रही है आज 9 वां जन्मदिन।
और इस जन्मदिन में खास बात यह है कि लॉक डाउन के चलते हुए भी पार्टी अपने पूरे जोर-शोर पर है।
तो नीति मना रही है ऑनलाइन पार्टी।
इस पार्टी में क्या खास है आइए आपको बताती हूँ और जिस-जिस बच्चे के जन्मदिन आ रहे हों इस लोक डाउन में, तो उनके लिए पार्टी आइडिया आपसे शेयर करती हूं।
*जी हां नीति की बड़ी बहन रिया ने एक डिजिटल इनवाइटी तैयार किया और सब कजन्स को भेज दिया।
*पार्टी होगी ऑनलाइन, सब कजन्स 5:00 बजे ऑनलाइन आ गए।
*सभी अपने-अपने कोल्ड ड्रिंक्स और स्नैक्स भी साथ में लाए हैं ।
*नीति कर रही है अपना केक कट मुंबई में और क्लैपिंग कर रहे हैं सारे भाई-बहन और दोस्त बैठे हुए अपने - अपने घरों में , अलग-अलग शहरों में।
*यहां रिया नीति को केक खिला रही है और बाकी सभी बहन-भाई और दोस्त भी अपनी-अपनी सीट पर बैठे हुए खाने का आनंद ले रहे हैं ।
*ऑनलाइन अंताक्षरी चल रही है , बर्थडे सोंग्स गाए जा रहे हैं।
*गेम्स में एक क्विज राउंड भी चल रहा है।
*नीति के बर्थडे पर डांस भी किए जा रहे हैं और बाकी सब भी खूब एंजॉय कर रहे हैं ।
* बाद में सब अपनी अपनी बनाई हुई ड्राइंग क्राफ्ट वर्क आदि दिखा-दिखा कर एक दूसरे को पमोटिवेट कर रहे हैं।
और यह था नीति की ऑनलाइन बर्थडे पार्टी का सीन। आप भी अगर इस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो आ जाइए क्योंकि पार्टी अभी बाकी है।
धन्यवाद
Madhu Dhiman
Pink Columnist - Haryana
What's Your Reaction?






