सोशल मीडिया पर एक वकील की शादी का ,मजेदार कार्ड वायरल

आजकल हर कोई अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहता है और इसके लिए वो तरह-तरह के अनोखे तरीके भी अपनाता है।
आजकल लोग शादी के कार्ड में बहुत ज्यादा ही क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग कार्ड पर अनोखा संदेश लिखवाते हैं, तो कुछ डिजाइनर कार्ड बनवाते हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसे ही कुछ दिलचस्प शादी के कार्ड अक्सर सामने आते रहते हैं.सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड अपने यूनिक कंटेंट की वजह से हर तरफ छाया हुआ है।
इस शादी के कार्ड को असम के एक वकील ने छपवाया है, जिसे पढ़ने के बाद लोग हैरान भी हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं।
इस कार्ड में हर जगह कानूनी दस्तावेज की झलक दिखती है।
कार्ड में समानता का प्रतिनिधित्व करने के लिए न्याय के तराजू के दोनों ओर दूल्हा और दुल्हन के नाम लिखे गए हैं. शादी के निमंत्रण में भारतीय विवाहों को नियंत्रित करने वाले कानूनों और अधिकारों का भी उल्लेख है।
कार्ड में लिखा है, "विवाह का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का एक घटक है. इसलिए, यह मेरे लिए इस मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय रविवार 28 नवंबर 2021 को है।
निमंत्रण में आगे कहा गया है, "जब वकीलों की शादी होती है, तो वे 'हां' नहीं कहते हैं, वे कहते हैं -'हम नियम और शर्तों को स्वीकार करते हैं.
इस शादी के कार्ड को देखने के बाद कुछ लोग इस पर मजे भी ले रहे हैं।
किसी ने लिखा, ' इस कार्ड को पढ़ने के बाद CLAT का आधा हिस्सा पूरा हो गया'। एक ने मजे लेते हुए लिखा, ' लगता है यह कार्ड कोर्ट समन की तरह है'।
तो इस वेडिंग कार्ड पर आपकी क्या राय है आप भी कमेंट बॉक्स में बता ही डालिए।
What's Your Reaction?






