# आजादी#आज़ादी में सबकी जिम्मेदारी

गुलामी से दिला गए आजादी क्रांतिकारी,
अब पुरानी रूढ़िवादी सोच की जंजीरें तोड़ने की आयी हमारी बारी ||
ग़र रखना है आजादी को अपनी बरकरार,
तजना होगा विदेशी करना होगा स्वदेशी स्वीकार ||
देना होगा बेटा बेटी को बराबर का अधिकार,
तभी करेगा देश उन्नति रख पायेगा आजादी को बरकरार ||
स्वतंत्र व उन्मुक्त होकर खिलखिलायेगी जब बेटियाँ,
तभी कहलायेगा आजाद भारत कट जायेंगी बेड़ियाँ ||
पूर्णता से साक्षरता का चलाना होगा अभियान,
महिला को भी देना होगा पुरुष बराबर सम्मान ||
संकीर्ण सोच को करे दूर से सलाम,
स्वच्छ भारत का चलाए अभियान ||
बेटियों को पढ़ाकर करे ऊँची सोच,
देश की उन्नति को फिर ऐसे नहीं कोई सकता रोक ||
बलात्कारियों का जब ना होगा डर,
तभी असली मायने में होगा शुरू आजादी का सफ़र ||
नहीं एक नेता या पार्टी की जिम्मेदारी,
हर नागरिक की है आजादी बरकरार रखने की जिम्मेदारी |
बराबर से निभाए सब अपनी- अपनी हिस्सेदारी ||
✍️# दिल से दिल तक # पूजा अरोरा
What's Your Reaction?






