आओ देश के प्रति जिम्मेदारी निभाएं।

देश की स्वतंत्रता दिवस पर उन
सभी शहीदों को नतमस्तक प्रणाम
जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए
न्योछावर कर दिए थे अपने प्राण
देश का बच्चा-बच्चा आजीवन
उन शहीदों का आभारी रहेगा
जिन्होंने देश की खातिर अपना
घर परिवार भूलाया था
देशवासियों की रक्षा हेतु जिन्होंने
अपने सीने पर गोली खाया था
लहुलुहान हुआ था जब देश हमारा
भारत मां के वीर सपूतों के खून से
रंगीन हुआ था मिट्टी सारा
वीर सपूतों के बलिदान के कारण
आजाद हुआ था तब देश हमारा
आओ हम सब मिलकर गाएं
उन सपूतों की बलिदान गाथा
याद कर उनकी शहादत को
लोगों में जलाएं देशप्रेम की ज्वाला
भूले ना कोई उनकी शहादत
अब है ये हमारी जिम्मेदारी
देश की प्रगति के लिए अब हमें भी
हैं थोड़ी जिम्मेदारी उठानी
आज देश भले ही आज़ाद हो गया पर
अब देश को आगे बढ़ाना है
देश की प्रगति के लिए अब विदेशी
नहीं स्वदेशी अपनाना है।
पढ़ें लिखे देश का हर एक बच्चा
देश के कोने-कोने में साक्षरता फैलाना है।
देश की असली तरक्की के लिए लड़के लड़की
का भेद भाव भी हमें ही मिटाना है।
#thursdaypoetry
#आजादी
What's Your Reaction?






