ऐसे जज्बे को दिल से सलाम है।

साल 2016 में एक फिल्म आई थी "नीरजा" नीरजा भनोट की जीवन पर बनी ये फिल्म एक बायोपिक थी। नीरजा नाम तो हम सबने सुना था पर उन पर बनी फिल्म देखने के बाद मेरे दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान और भी बढ़ गया था।

नीरजा एक आम लड़की की कहानी ऐसी लड़की जो माडर्न है महात्वाकांक्षी है और जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं। नीरजा का चुलबुला पन स्वाभाव और राजेश खन्ना की फिल्मों के प्रति दीवानगी बहुत अच्छा लगता है देख कर । नीरज को उनके गाने और डॉयलॉग बोलना बहुत पसंद है।


नीरजा मुंबई में पैन एम 73 एयरलाइंस की परिचारिका थी 5 सितंबर 1986 के मुंबई से न्यूयॉर्क जाने के दौरान फ्लाइट जब कराची उतरती है तो वहां पर आतंकवादियों द्वारा फ्लाइट को हाईजैक कर लिया जाता है। विमान में सैकड़ों की संख्या में पैसेंजर थे। 


जब नीरजा को विमान हाईजैक का पता चलता है तो वो दिमाग को शांत कर सूझ बूझ और समझदारी से काम लेती हैं। विमान पैसेंजर को वो अपनी जिम्मेदारी समझ पायलट को हाईजैक का संकेत देती हैं। पायलट सूचना पाते ही इमरजेंसी विंडो से निकल भागते हैं। नीरजा की समझदारी से ये अच्छा हुआ कि अब आतंकवादी विमान को वहां से कहीं और लेकर नहीं जा सकते थे।


आतकवादी इस दौरान विमान में बैठे पैसेंजर्स पर कूरता पूर्ण व्यवहार करते हैं। नीरजा का यहां पर बिना डरें , बिना घबराए साहस दिखाना दिल को छू जाता है। नीरजा की बहादुरी और उनकी हिम्मत देखते बनती है जिस प्रकार वो आतंकवादियों से हर पैसेंजर्स को बचाती नज़र आती है। वो खुद मार खाती है ,गोली खाने को भी तैयार रहती है मगर पैसेंजर्स की जान बचाने के लिए वो हरदम आतंकवादियों से भीड़ने से भी नहीं कतराती थी ।



16 घंटे की जद्दोजहद के बाद नीरजा अपने बुद्धि विवेक से पैसेंजर्स की जान बचाने की हर संभव कोशिश करती है और अंत में वे कामयाब हो जाती हैं। नीरजा सारे पैसेंजर्स को बचा लेती हैं पर अपनी जान की कुर्बानी देकर....


नीरजा फिल्म देखकर लगा कि ऐसे भी लोग हैं संसार में जो अपनी जान की परवाह नहीं करते और दूसरों की जान की रक्षा के लिए अपनी जान देने के लिए भी तैयार रहते हैं। नीरजा के इस जज्बे को सलाम है , खुद के लिए तो हम रोज जीते हैं पर दूसरों के लिए जान की बाजी लगा देना ऐसे जज्बे को दिल से सलाम है। 


नीरजा देखने के बाद मैं इतनी प्रभावित हुई लगा, काश मैं भी नीरजा की तरह बन पाती.....जो नीरजा ने किया काश वो मैं भी कर पाती ।


#काशमैंहोती


















What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0