अलविदा २०२०! तुम हमेशा यादों में रहोगे

साल २०२०,
तूने क्या क्या दिखाया??
वक्त कठिन था ,
पर अब जाने को आया ।।
भाग दौड़ की जिंदगी में,
बरबस जूझ रहे थे।
खुद से मिलने का समय नहीं था,
रिश्ते नाते छूट रहे थे।।
साल २०२० !
बंद घरों में रहकर ,
खुले विचार का बनाया।
माता - पिता , परिवार संग ,
हंसी खुशी रहना सिखाया।
जो दूर हो गए थे दिल से ,
वो भी पास आए।
मिटे द्वेष दिल के ,
प्रेम सद्भाव से रिश्ते सुलझाए।
दो रोटी की कीमत ,
तुमने समझाई।
मानवता का संचार किया,
कोमलता हृदय में जगाई।
हां ! तेरे कारण
कुछ दूर हो गए अपने ,
तब क्रोध बहुत आया ।
स्वास्थ के प्रति जागरूक लेकिन ,
तूने ही हमें बनाया ।
इन्सान को इन्सान से जोड़ा,
मोहब्बत दिलों में जगाई।
प्रकृति के करीब हुए हम ,
कीमत जीवन की समझाई।
कुछ खोया कुछ पाया ,
साल तूने बहुत कुछ दिखाया,
शुक्रिया है तुझको ,
तूने खुद से हमें मिलवाया ।।
आशा है ,
नई सुबह आएगी ।
खुशियों की उम्मीद जागेगी,
और दुनिया में शांति छाएगी।
रूचि( स्वरचित)
What's Your Reaction?






