अपने हिस्से का मै आसमान चाहती हूं

अपने हिस्से का मै आसमान चाहती हूं
एक टुकड़ा बादल और थोड़ी हवाएं चाहती हूं
चंद तारों की टिमटिमाहट चाहती हूं
चांद , सूरज की चाह नहीं मुझे
चंद कतरे धूप के मैं खिड़की पर चाहती हूं ,
चंद बूंदे चांदनी के मैं हाथों में भर लेना चाहती हूं ,
अपने हिस्से का मै आसमान चाहती हूं ।
कभी खुशियां भी मेरा नाम पुकारती जाए गली में ,
कभी उम्मीदें भी मुझे रोके गली के मोड़ पे,
अपने हिस्से के गम मै काट चुकी ,
थोड़ी हंसी की फसल अब बोना चाहती हूं ,
अपने हिस्से का मै ज़मीन चाहती हूं।
ख्वाहिशों का रेला नहीं
बस जरूरतें है छोटी-छोटी
कुछ सपने हैं कुम्हलाए हुए ,
सीच सकूं इन सपनों को ,
बस इतना पानी चाहती हूं ,
चाहती हूं चंद बूंदे बारिश की
मेरा आंगन की भिंगोए,
इंद्रधनुष का एक छोटा हिस्सा,
मेरा द्वार भी सजाए ,
बस इतना ही चाहती हूं ,
अपने हिस्से का जीवन मैं जीना चाहती हूं ।
#कविता
रचना - तुलिका दास
What's Your Reaction?






