अधूरे ख़्वाब......पसंद है मुझे

अधूरे ख़्वाबों के साये में रहना पसंद है मुझे.........
अधूरे ख़्वाबों के साये में रहना पसंद है मुझेक्योंकि संघर्ष का कड़वा नहीं,
मीठा सा घूंट पीना पसंद है मुझे।
चाहूं अगर तो छू लू उड़कर मैं आसमान
लेकिन उड़कर नहीं,
शनैः शनैः चलकर मंजिल तक पहुँचना पसंद है मुझे।
अधूरे ख़्वाबों के साये में रहना पसंद है मुझे.........
लोग कहते हैं एक सख्त सा पत्थर मुझे
जो गिरकर भी नहीं टूटा कभी,
लेकिन
उन्हें क्या पता गिरकर टूटना नहीं
गिरकर संभलना पसंद है मुझे।
अधूरे ख़्वाबों के साये में रहना पसंद है मुझे........
मिलने को तो मिल जाती है जीत पहली ही दफा
लेकिन
पहली दफा में मिलने वाली जीत
अहंकार अपने संग लेकर आती है,
अहंकार की अपेक्षा
हार से मिलने वाला जीत का सुरीला पैगाम पसंद है मुझे।
अधूरे ख़्वाबों के साये में रहना पसंद है मुझे.......
अधूरे ख़्वाब हमेशा गतिशील रहने को करते हैं प्रेरित मुझे
और जीवन में गतिशील बने रहना ही तो पसंद है मुझे।
हाँ, इसलिए ही,
अधूरे ख़्वाबों के साये में रहना पसंद है मुझे।।
✍शिल्पी गोयल (स्वरचित एवं मौलिक)
#जनवरीकविताएं #मेरी पसंद
What's Your Reaction?






