बालों में तेल लगाने के लाभ और हानि- Blog post by Archana Saxena

बालों में तेल लगाने से बालों की बहुत सी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। सप्ताह में दो दिन तो बालों में तेल लगा कर सिर की मालिश करनी ही चाहिए।
आज कल तेल लगाने का चलन काफी कम हो गया है फिर भी कुछ लोग तो आज भी नित्य तेल लगाते हैं। पहले तो सिर धोने के बाद तेल लगाकर ही बाल सँवारने की परम्परा थी, हाँलाकि तेल लगाना सिर धोने से पहले अधिक अच्छा माना जाता है क्योंकि तेल लगे सिर में धूल और गंदगी के कण चिपक जाते हैं जो बालों को और गंदा बनाते हैं। अतः सिर में तेल तभी लगाना श्रेयस्कर है जब आप बाल धोने वाली हों।
आप चाहें तो शैम्पू से एक दो घंटे पहले बालों में तेल लगा सकती हैं या रात भर भी लगा कर छोड़ सकती हैं, परन्तु बालों में तेल लगाइए अवश्य।
लाभ-
बालों में तेल लगाने से बहुत से फायदे स्कैल्प को व बालों को होते हैं।
1- रक्त संचार बढ़ता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
2- बालों की जड़ों को पोषण प्राप्त होता है और बाल जड़ों से मजबूत होते हैं।
3- बालों का टूटना गिरना नियंत्रित होता है।
4- बाल अधिक समय तक काले बने रहते हैं।
5- यदि किसी तरह का तनाव है तो सिर की मालिश से आराम आता है।
6- सिरदर्द में तेल मालिश से दर्द कम होता है।
7- बालों का रूखापन कम होता है।
8- तेल में नींबू मिला कर मसाज से डैन्ड्रफ से मुक्ति मिलती है।
9- नीम की पत्तियों को तेल के साथ पका कर लगाने से सिर की खुजली, ऐलर्जी आदि से छुटकारा मिलता है।
10- दो मुँहे बालों से छुटकारा मिलता है।
हानि-
अति किसी भी चीज की बुरी होती है। यही बात तेल लगाने को लेकर भी कही जा सकती है। तेल लगाने के कितने ही फायदे हैं परन्तु अत्यधिक मात्रा में तेल लगाने से कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं।
1- त्वचा कहीं की भी हो कुछ मात्रा में प्राकृतिक तेल पैदा करती ही है जिसकी वजह से नमी रहती है। यदि त्वचा पहले से तैलीय है तो तेल और भी अधिक मात्रा में तेल पैदा करेगी और नमी अधिक बढ़ जाएगी और सिर की त्वचा पर दाने फुन्सियां आदि हो जाते हैं।
2- ये नमी चेहरे तक पहुँच कर चेहरे पर भी गंदगी एकत्रित कर देती है और चेहरे पर भी कील मुहाँसे की समस्या देखने को मिलती है।
3- त्वचा की चिपचिपाहट बढ़ जाती है और धूल व प्रदूषण के कण उस पर चिपक जाते हैं जो अपने आप में कई समस्याओं को जन्म देने में सक्षम हैं।
अर्चना सक्सेना
What's Your Reaction?






