बारिश का मौसम और बचाव ..!

बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है और हम बारिश से पहले कितनी तैयारियां करते हैं | कभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान , तो कभी अपने घर का ध्यान , कभी घर के चीजो का ख्याल कि किस तरह से उन्हें नमी से बचाना है | बारिश जहां हमारी प्रकृति को सुंदर व खूबसूरत बनाती है चारों तरफ हरियाली की चादर होती है तो वहीं दूसरी तरफ हमारे घर में कीड़े मकोड़ों का वास होने लगता है अर्थात बारिश के मौसम में कीट , पतंगे, कीड़े - मकोड़े आने लगते हैं और इनसे बचाव करने में हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है पहले हमारी दादी नानी के यहां बारिश के मौसम में रात के समय जब बिजली गुल हो जाया करती थी तब वे प्रकाश के लिए लालटेन का सहारा लेती थीं | लालटेन के जलते ही उसके चारों ओर कीट पतंगे आने लगते थे और उन्हें दूर करने के लिए हमारी दादी नानी थाल में पानी भरकर लालटेन को बीच में रखा करती थीं जिससे कीट पतंगे पानी के थाल पर गिर जाया करते थे यह तो थी दादी नानी की तरकीब।
इसके अलावा हम कुछ अन्य नुस्खों को भी जानेंगे कि कीट पतंगों से कैसे छुटकारा पाया जाये ?
1. बारिश के मौसम में कीट , पतंगे , चीटियां , मक्खी और मच्छर भी आने लगते हैं इनसे बचने के लिए रोजाना फर्श को साफ करने के लिये फिनायल का प्रयोग करना चाहिए |
2. कहा जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाने से भी कीट पतंगों का वास नहीं होता इसलिये मोर पंख जरूर लगाना चाहिये |
3. रसोई घर में यदि मच्छर व मक्खी हों तो गर्म तवे पर एक चम्मच कॉफी पाउडर की धूनी देने से वे दूर हो जाते है |
4 .मच्छर , मक्खी , कीट , पतंगें डाइनिंग टेबल पर ना आए इसके लिए पुदीने पत्तियों की डंठल को रखना चाहिए|
5 .घर में कपूर की धूनी देने से भी कीट व मच्छर नहीं आते |
6. कॉकरोच, मच्छर , मक्खी को हटाने के लिए घर में हिट स्प्रे दूर करना चाहिए एंव वॉशबेसिन, सिंक मेें नेफ़थलीन की गोलियां रखनी चाहिए |
7. बारिश के मौसम में हमारे फर्नीचर पर दीमक जल्दी लगने लगती हैं व झिंगुर परेशान करने लगते हैं इनसे बचने के लिए पहले घर से सीलन को दूर करना चाहिए इसके बाद दीमक की दवा का प्रयोग करना जरूरी होता है वही धूप निकलने पर चीजों को धूप जरूर दिखाना चाहिए लकड़ी व अलमारियों पर यदि दीमक लगी हो तो चूने का काम करना अति उत्तम होता है |
8.बारिश के मौसम में यदि अपने घर को कीड़े मकोड़ों से बचाना चाहते हो तो सबसे पहले घर को साफ सुथरा रखें यहां वहां कचरा ना रखें तथा पानी को ना जमने दे कूलर के पानी को साफ रखें व यदि उस पानी में लार्वा बना हो तो उसमें कुछ बूंदे सरसों तेल या मिट्टी तेल डालें |
9 .बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े बहुत आते हैं ऐसे में सबसे अहम बात घर के मुख्य द्वार की लाइट को बंद रखें जरूरत हो तभी जलाएं क्योंकि बल्ब और ट्यूबलाइट की रोशनी में कीड़े मकोड़े ज्यादा आते हैं | हो सके तो अपने घर के खिड़की दरवाजों पर जाली का प्रयोग करें जिससे मकोड़े कभी प्रवेश नहीं कर सकते |
धन्यवाद रिंकी पांडेय
What's Your Reaction?






