बीवी से परेशान व्यक्ति को सोनू सूद ने दिया मजेदार जवाब

कोरोनाकाल से लोगों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद हमेशा जरुरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते है। अभिनेता के ऐसे सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मान भी मिल चुका है।
सोनू सूद अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है।
सोशल मीडिया पर लोग आए दिन उनसे अजीबोगरीब डिमांड करते रहते हैं जिनका सोनू सूद की मजेदार जवाब देते हैं ।
एक शख्स ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी बीवी की शिकायत सोनू सूद से करते हुए कहा- @SonuSood भाई आप सबका इलाज करवाते हो. मेरी बीवी मेरा बहुत खून पीती है तो क्या उसका कोई इलाज है आपके पास हो तो करवा दो भैय्या. एक दुखी पति आपसे हाथ जोड़ कर मदद मांग रहा है।
अब सोनू सूद तो हमेशा ही लोगों की मदद के लिए हाजिर रहते हैं. जैसे ही उनकी नजर शख्स के ट्वीट पर पड़ीं उन्होंने बिना देरी किए शख्स को समाधान बता दिया....
सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, ‘ये हर एक बीवी का जन्मसिद्ध अधिकार है भाई, मेरा इस मामले में ये कहना है कि तुम उसी खून से एक ब्लड बैंक खोल लो।
वैसे सोनू सूद का ये अंदाज कोई नया नहीं है वे अक्सर ऐसे अजीबोगरीब ट्वीट के मजेदार जवाब देते रहते हैं।
अभी कुछ पहले ट्वीटर पर एक व्यक्ति ने सोनू सूद से अजब मांग रखी थी , उस शख्स ने एक मीम के जरिए कहा कि सर्दियों में कंबल बांटने वाले गर्मियों में बीयर नहीं पिलाओगे?
सोनू भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी जबाव में लिखा ‘बीयर के साथ भुजिया चलेगी?
इस तनाव भरे जीवन में किसी के चेहरे पर अपनी बातों से मुस्कान ले आना भी किसी दान से कम नहीं है ।
What's Your Reaction?






