"डिस्को डांसर मिथुन दा "

"आई ऍम ए डिस्को डांसर "सांग से फेमस हुए मिथुन चक्रवर्ती को कौन नहीं जानता, आज भी बहुत लोगों के दिलों में राज करते है मिथुन दा.16 जून, 1950 को जन्मे मिथुन भारत के ३ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुके, सामाजिक कार्यकर्ता और राज्यसभा के सदस्य मिथुन ने अपने अभिनय की शुरुवात कला फिल्म्स की मृगया से की. जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ.
मिथुन चक्रवर्ती का जन्म हैदराबाद में हुआ था, बहुत कम लोग जानते है कि,फिल्मों में आने से पहले वे नक्सली हुआ करते थे. वे मार्शल आर्टस में ब्लैक बेल्ट भी हैं, यही कारण है कि फिल्मों के एक्शन दृश्यों में वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते थे.आज हम उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे है...
❇️1980 के दशक के अपने सुनहरे दौर में एक डांसिंग स्टार के रूप में मिथुन दा के बहुत सारे प्रसंशक थे.मिथुन दा ने खुद को उन्होंने भारत के सबसे लोकप्रिय प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापित किया, विशेष रूप से बहुत बड़ी हिट फिल्म डिस्को डांसर में स्ट्रीट डांसर जिमी की भूमिका ने उन्हें लोकप्रिय बनाया.
❇️1980के दशक में मिथुन दा अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा लोकप्रिय कलाकार थे, उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है जिसमेें बंगाली, उडि़या, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं.
❇️1980 के दशक के दौरान उन्होंने रोमांटिक और पारिवारिक ड्रामा वाली कई सफल फिल्मे, मुझे इन्साफ चाहिए , प्यार झुकता नहीं , स्वर्ग से सुन्दर , प्यार का मंदिर में मुख्य भूमिका में अभिनय किया, इन फिल्मों की गिनती आज भी उनकी सबसे सफल व्यावसायिक फिल्मों में होती हैं.
❇️मिथुन चक्रवर्ती को 2 नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं, उन्हें बंगाली फिल्म "ताहदेर कथा" के लिए बेस्ट एक्टर और "स्वामी विवेकानंद" के लिए बेस्ट सपोर्टिग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। उन्हें 2 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुके है.
❇️मिथुन दा पर एक कॉमिक बुक जिमी झिंगचेक-एंजेट ऑफ डी.आई.एस.सी.ओ भी बनी है, उन्होंने इस बुक के लिए फॉरवर्ड भी लिखे हैं.
❇️1982 में मिथुन चक्रवर्ती की ब्लॉकबस्टर फिल्म "डिस्को डांसर" रिलीज हुई, इस फिल्म में उन्होंने जिमी का किरदार निभाया था,इस किरदार की वजह से वे रातों रात स्टार बन गए,वर्ष 1989 में उनकी रिकॉर्ड 19 फ़िल्में रिलीज़ हुई.
❇️मिथुन दा ने कलकत्ता के प्रसिद्ध स्काॅटिश चर्च काॅलेज से पढ़ाई की मिथुन चक्रवर्ती की शादी योगिता बाली से हुई थी जिनसे उन्हें 4 बच्चे है,मिथुन दा अपनी छाप मल्टीस्टारर फिल्मों में भी छोड़ी.
What's Your Reaction?






