एक मिल्क कंपनी ने गाय की तुलना औरतों से की !

एक मिल्क कंपनी ने गाय की तुलना औरतों से की !

" मां और बच्चे का रिश्ता बहुत अटूट और अनमोल होता है, बचपन से बड़े होने तक मां अपने बच्चे की देखभाल करती है.बिना बोले बच्चे की हर परेशानी समझ लेती है, अपनी ममता के आंचल में जब वह अपने बच्चे को दूध पिलाती है तो वह अमृत रूपी दूध बच्चे को हर बीमारी के लड़ने में मदद करता है, बच्चे के लिए अमृत बन जाता है ".


लेकिन क्या आप जानते है कि दूध पर बने एक विज्ञापन की वज़ह से बवाल मच गया है, जी हां ये बात सच है. हुआ कुछ यूँ था कि "साउथ कोरिया की मशहूर डेयरी कंपनी सियोल मिल्क ने अपने मिल्क प्रोडक्ट के विज्ञापन में महिलाओं को गलत तरीके से पेश किया, कंपनी ने सोशल मिडिया पर एक मिल्क प्रोडक्ट का विज्ञापन आउट किया जिससे विवाद बढ़ गया और कम्पनी ने यह विज्ञापन हटा लिया लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है.


सियोल मिल्क के 38 सेकंड के इस विज्ञापन में एक जंगल का सीन है, जहां कुछ महिलाएं पानी पी रही है और योग करती हुई नज़र आ रही हैं. इन सबको एक आदमी चुपके से अपने कैमरे में रिकॉर्ड रहा है. लेकिन जैसे ही वो कैमरा लेकर उन औरतों के पास जाता है तो वे सभी गाय बन जाती हैं. इसके बाद विज्ञापन “साफ पानी, ऑर्गैनिक चारा, 100% शुद्ध सियोल दूध चोंगयांग की ब्यूटीफुल नेचर के ऑर्गैनिक खेत से ऑर्गैनिक दूध” लाइन के साथ खत्म हो जाता है.


विज्ञापन का विरोध करने वालों ने कहा कि "इस विज्ञापन में महिलाओं को दूधारु गाय कि तरह पेश किया गया है ".कई लोगों ने इसकी तुलना ‘मोल्का क्राइम’ से की है,उनका कहना है कि विज्ञापन में कैमरामैन का चोरी-चुपके महिलाओं की वीडियो रिकॉर्ड करना ठीक वैसा ही है,जैसा पब्लिक प्लेसेस पर हिडन कैमरा लगाकर उनके वीडियो शूट करना.


दरअसल साउथ कोरिया में हिडेन कैमरा की मदद से महिलाओं के वीडियो बनाने की घटनाएं आम हैं. वहां होटल, पब्लिक टॉइलेट्स, रेस्टोरेंट्स, ट्रायल रूम्स जैसी जगहों पर ऐसी हरकतें आए दिन सामने आती हैं. ये एक क्रिमिनल ऑफ़ेन्स है और विज्ञापन का विरोध करने वालों ने इस विज्ञापन में इसी मानसिकता के होने की शिकायत की है.

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0