देशभक्ति से भरे 9 यादगार फिल्मी डायलॉग्स

दोस्तों …. जब-जब राष्ट्रीय पर्व 'गणतंत्र दिवस' आता है तब-तब हमारे अंदर देशभक्ति की भावना हिलोरें लेने लगती है । आज हम बॉलीवुड में देशभक्ति से लबरेज जो फिल्में बनी हैं, उन्हीं कुछ फिल्मों में से हम वे देशभक्ति डायलॉग्स ले रहे हैं,जोकि खूब प्रसिद्ध हुए।
चलिए आज याद करते हैं देश भक्ति आधारित फिल्मों के जबरदस्त डायलॉग्स -
1. फिल्म ' चक दे इंडिया' में शाहरुख खान द्वारा बोला गया देशभक्ति डायलॉग- मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं..ना दिखाई देते हैं..सिर्फ एक मुल्क का नाम है सुनाई देता है इंडिया ।
2.फिल्म 'रंग दे बसंती' में आमिर खान द्वारा बोला गया देशभक्ति डायलॉग- अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है...जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है ।
3. फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा'' में सन्नी देयोल द्वारा बोला गया देशभक्ति डायलॉग- हमारा हिंदूस्तान जिंदाबादा था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।
4. फिल्म 'बेबी' में अक्षय कुमार द्वारा बोला गया देशभक्ति डायलॉग- रिलीजियन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड एंड कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।
5. फिल्म 'हॉलिडे' में अक्षय कुमार द्वारा बोला देशभक्ति डायलॉग- जब वहाँ बॉर्डर पर लोग अपनी नींद की परवाह ना करते हुए जागते हैं, तब तुम्हें यहाँ शहर में चैन की नींद आती है।
6.फिल्म 'मंगल पांडे'' में आमिर खान द्वारा बोला गया
देशभक्ति डायलॉग- ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी, आने वाले कल के लिए।
7. फिल्म 'माँ तुझे सलाम'' में सन्नी देयोल द्वारा बोला गया
देशभक्ति डायलॉग- दूध माँगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर माँगोगे चीर देंगे।
8. फिल्म 'क्रांतिवीर' में नाना पाटेकर द्वारा बोला गया देशभक्ति डायलॉग- मुसलमान का खून ये हिंदू का खून...बता इसमें मुसलमान का कौन-सा हिंदू का कौन-सा...।
9.फिल्म 'रंग दे बसंती' में आर माधवन द्वारा बोला गया
देशभक्ति डायलॉग- कोई देश परफेक्ट नहीं होता..उसे बेहतर बनाना पड़ता है।
मुझे पूरा विश्वास है कि ये देश भक्ति की भावना से लबरेज डायलॉग पढ़कर आपके अंदर भी देशभक्ति की भावना प्रबल हो रही होगी ।
जय हिंद , जय भारत ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
मधु धीमान
What's Your Reaction?






