Gangubai Kathiawadi Trailer: जल्दी ही गंगूबाई से मिलवाने वाले हैं संजय लीला भंसाली

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लंबे समय से फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था और अब आखिरकार ये सबसे सामने है। गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर बेहद शानदार है इसमें आलिया भट्ट एकदम दबंग अवतार में नजर आ रही हैं।
इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी धाकड़ अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उन्होंने मुंबई के डॉन रहे करीम लाला का किरदार निभाया है।
यह फिल्म 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है । कमाठीपुरा की एक उस साधारण लड़की की कहानी है, जिसके पास कोई च्वॉइस नहीं होती. किस्मत उसे जहां लेकर जाती है, वह वहीं चल पड़ती है।
संजय लीला भंसाली उम्मीद से ज्यादा शानदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. हर फिल्म की तरह इस फिल्म का सेट भी काफी विशाल नजर आने वाला है।
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। बता दें कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।
What's Your Reaction?






