घर का कोना कोना सुकून देता है

घर का कोना कोना सुकून देता है
हर कोना महकता है मन को भाता है
हर कोने में बसती है जान
जिंदगी का हर पल बिताया है घर के कोने कोने में
छोटी छोटी सी खुशियाँ है घर के हर कोने में
अनबोला अनकहा रिश्ता जुड़ जाता है घर के हर कोने से
अनमोल है घर का कोना कोना
लगन मेहनत से बना है घर का कोना कोना
प्रेम है अनुराग है घर के हर कोने से
मंदिर का कमरा शांति देता है
घर की बगिया फैला देती है खुशबू
फूलों से महक जाता है घर आंगन
तुलसी हम सबकी रक्षक है वही नीम हमारे लिए स्वास्थ्य वध॔क है,किचिन की खुशबू से खींचे चले आते हैं जब सब मिल जाते हैं डाइनिंग रूम में
डाइनिंग रूम हम सब को मिलवा देता है,खाने का मजा
चार गुना हो जाता है,ड्राइंग रूम में बैठ कर मस्ती का आलम हो जाता है दिन भर की बातों शिकायतों में मन भर जाता है
घर का कोना कोना सुकून देता है।
What's Your Reaction?






