हिचक कैसी?

बेटा तेरे कपडो पर दाग लग गये है। पीरियड्स आ गये है। मधु ने अपनी बेटी खुशी से कहा।
खुशी पंद्रह साल की थी, इसलिये ऐसा बिल्कुल नही था कि उसे पहली बार पीरियड्स आये थे।
शायद उसे पता नही चला रात को। इसलिये सुबह जब उठी तो कपडो़ पर दाग लग गया था।
खुशी ने अपने कपडो़ को चैक किया और नहाने चली गयी। नहाने के बाद आई तो अपने पापा से बोली- पापा मेरे सैनिटरी पैड खत्म हो गये है। आप आॅफिस से आते हुए ले आओगे क्या??
ओके बेटा, मुझे वाट्स एप्प कर देना कौन से मंगवाने है।
ओके पापा।
मधु का पति नवीन अब आॅफिस जा चुका था और घर में बचे थे खुशी, मधु और मधु की सास।
वैसे तो मधु की सास उनके पास नही रहती थी लेकिन अभी कुछ दिन पहले उनके पास रहने के लिये आई थी।
नवीन के जाने के बाद मधु की सास कुछ बड़बडा़यें जा रही थी।
मधु ने आखिर पूछ ही लिया-क्या हुआ माँजी, आप कुछ कहना चाहती है क्या??
मुझे कुछ बोलने लायक ही कहाँ छोडा़ है तूने और खुशी ने। क्या सिखाया है तूने खुशी को!! उसे ये भी नही पता कि अपने पिता से क्या बोलना है और क्या नही!! नवीन से पैड मंगवा रही है और तू, तू भी नवीन के सामने ही खुशी से पीरियड्स के बारे में बातें कर रही है। भला एक आदमी से तुम्हे ऐसी बातें करते ज़रा भी लाज नही आती??
लेकिन शर्म क्यों आनी चाहिये?? ये कोई छिपाने वाली बात तो है नही। और क्या हुआ अगर एक बेटी अपने बाप से सैनिटरी पैड मंगवा रही है? मुझे तो इसमें कुछ गलत नही लगता।
हाँ तुझे क्यों गलत लगेगा। तुम तो मोडर्न हो ना। हमारे समय में तो माँ भी इस विषय पर बात नही करती थी, बाप तो छोड़ ही दो।
तो क्या आपको इस बात से कोई दिक्कत नही थी??
मधु के इस सवाल पर उसकी सास निरुत्तर हो गयी थी।
माँजी, इसमें कोई बुराई नही है कि अगर एक पिता अपनी बेटी के पीरियड्स के बारे में जानता है। मुझे समझ नही आता कि जो गलतियां हमारे बडो़ ने की है, हम उनको क्यों दोहरायें। पीरियड्स जैसी बातों पर मैं अपने घरवालो से कभी खुलकर बात नही कर पाई मैं अपनी बेटी को वैसा माहौल नही देना चाहती हूँ।
बस, बस तू जानें और तेरी बेटी जाने।कहकर मधु की सास दूसरे कमरे में चली गयी।
दोस्तो मधु की सास जैसे लोग आज भी हम अपने आसपास देख सकते है। पता नही कब तक पीरियड्स को girl\"s thingमाना जायेगा। कौन सा ऐसा पुरुष होता है जिसे पीरियड्स के बारे में पता नही होता?? तो फिर अपने ही घर के पुरुषो के सामने पीरियड्स पर बात करने में कैसी हिचक???
#मेरी पसंद
What's Your Reaction?






