माँ पराई कैसे हुई

संवाद एक माँ और उसके आठ साल के बेटे का..
“मम्मा आप मेरे लिए बडी वाली रिमोट कार ले आओ ना मुझे कार चाहिए।”
लल्ला तू रोज नई नई फरमाइश करता है यह अच्छी आदत नही हैं।”मैंने कुछ दिनो पहले ही तेरे लिए कार लाई थी और तूने चार दिन मे तोड़ दी।”
लेकिन मम्मा वो कितनी छोटी थी। अच्छी भी नहीं थी ,मै क्या करु इतनी जल्दी टूट गई तो मेरी गलती थोड़े ही है।
“बेटा तू संभाल कर नहीं रखेगा तो टूटेगी ना ।”
मम्मा मै आपको बताऊँ मुझे कैसी कार चाहिए।आप अपना मोबाईल दो मै आपको बताता हूँ।मैंने अमेजॉन पर देखी है मम्मा,अगर आपको पसंद आयेगी और आप हाँ कहोगे तो ही मै बुक करुंगा।
अच्छा ठीक है बता तुझे कैसी कार चाहिए..
(थोड़ी देर अमेजॉन पर सर्च करने के बाद)
ये देखो मम्मा यह रही मेरी फेवरेट कार सिर्फ ₹१५०० मम्मा
सिर्फ ₹१५०० ….१५००कितने होते है तू जानता है।इतनी महंगी कार में नहीं ला सकती ।
पर क्यों मम्मा, मम्मा प्लीज मम्मा।
“जिद् नहीं करते लल्ला ”
मम्मा आप मुझसे बिल्कुल प्यार नहीं करते।नानी कितनी अच्छी है, मामा कितने अच्छे हैं गौतम(जो कि उसके मामा का बेटा है और उसका हम उम्र)के लिये हर चीज ले आते है। कभी मना नहीं करते।उसके पास दादी है ना ,शायद मेरी दादी भी मेरे साथ रहती तो मेरे लिए हर चीज लाती ।मुझसे बहुत प्यार करती जैसे नानी गौतम से करती हैं।
बस लल्ला तू समझता नहीं इसलिये कुछ भी बोले जा रहा है।पहली बात तो यह कि हम तुझसे बहुत प्यार करते है। और दूसरी बात यह कि हम नानी जितने अमीर नहीं हैं जो तेरी हर फरमाइश पूरी करते रहे।
मै जानता हूँ मम्मा हम मिडल क्लास है ।मैंने देखा टीवी में जो बहुत पैसेवाले नही होते वो मिडिल क्लास होते है
“ठीक है अब जाओ और अपना होमवर्क कम्पलीट करो।”
थोड़ी देर बाद…
मम्मा मेरे पास एक आईडिया है..
आईडिया.. कैसा आईडिया?
आप नानी से थोड़े पैसे ले आओ फिर हम भी अमीर बन जायेंगे।
अरे ,पगले हम दूसरों से पैसे कैसे मांग सकते है।वो तो पराये है ना।और कोई दूसरों से पैसे लेकर अमीर नही बन सकता।
वाह मम्मा! आप भी कैसी बात करते हो ,आपकी मम्मी आपके लिए पराई कैसे हुई।मैने आपको नानी से मांगने को कहा हैं दूसरों से नही।और माँ तो अपनी होती हैं पराई नही। “आप ही बताओ मुझे कुछ चाहिए तो मै किसके पास आऊँगा?” ..आपके पास ना, तो आपको कुछ चाहिए तो आप अपनी मम्मी से ही मांगोगे ना..
अरे मेरे लाल तुझे समझना नामुमकिन है। तेरे पास तो हर जवाब का सवाल है ।पर मेरे पास तेरे हर सवाल का जवाब नहीं जब तू बडा होगा तब सब समझ जायेगा..
कभी कभी बच्चे ऐसे सवाल कर बैठते है जिसका जवाब हमारे पास नहीं होता। हमे उलझन में भी डाल देते है और सोचने के लिए मजबूर भी कर देते है..सही बात है “माँ पराई कब से हो गई।”
आपके साथ भी ऐसा कोई न कोई वाकया जरूर घटा होगा, जब आपके नन्हे मुन्ने के किसी सवाल का आपके पास कोई जवाब ना हो। तो पढकर बताये आपको मेरी ये कहानी कैसी लगी और अपने विचार भी हमारे साथ शेयर कीजिए।
धन्यवाद
आपकी अपनी सखी
©®कंचन जैन।
What's Your Reaction?






