मजाक उड़ाने वालों को कुछ इस तरह से दिया जवाब इंदुजा प्रकाश ने !

कितनी आसानी से लोग किसी के रंग , रूप व शीरीरिक बनावट को लेकर टीका टिपप्णी करने लग जाते हैं बगैर यह सोचे समझे कि उसकी मनोदशा कैसी होती होगी ? जब उसका उपहास किया जाता है | हर इंसान को ईश्वर ने बनाया है और वह ईश्वर की नजरों में सर्वश्रेष्ठ होता है पर लोग इस बात को नजरअंदाज कर सामने वाले का मजाक बनाने लग जाते हैं |
केरल की इंदुजा प्रकाश को भी बहुत बुरा लगता था जब लोग उनकी शारीरिक बनावट को लेकर उनका मजाक उड़ाते थे पर उन्होंने किसी के मजाक उड़ाने की परवाह नहीं की बल्कि उन्होंने अपनी शारीरिक बनावट को अपनी ताकत बनाकर एक सफल मॉडल के रूप में पहचान बनाई है | एक समय लोग इंदुजा के मोटापे का बार - बार मजाक उड़ाते थे और इंदुजा को सही डाइट बताते थे पर इंदुजा नाकाम रहीं फिर उन्होंने सब प्रयास करना छोड़ दिये और उन्होंने सिर्फ एक ही बात याद रखी कि वह जैसी भी हैं खुश हैं और वह दूसरों की खुशी के लिये खुद को नहीं बदलेगी |
अतंत: इंदुजा ने बिना लोगो की परवाह किये मॉडलिंग के सफर को चुन लिया और इंदुजा एक सफल प्लस साइज फैशन मॉडल के रूप में पहचान बना ली है | इंदुजा ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है इंदुजा ने प्लस साइज मॉडलिंग की और इसे ही अपना प्रोफेशन बना लिया | उन्होंने बताया कि "केरल में प्लस साइज मॉडलिंग करना आसान नहीं है लेकिन मैंने मॉडलिंग को अपना प्रोफेशन चुन लिया था | मैं अपनी मेंहनत के बल पर प्लस साइज महिलाओं के आत्मविश्वास को लौटाना चाहती हूं जो महिलायें बॉडी सेमिंग की वजह से रिजेक्ट कर दी जाती हैं | मैं उन सभी के लिये प्रेरणा हूँ | इंदुजा फोटोग्राफर्स और मेकअप आर्टिस्ट के लिये मॉडलिंग असाइनमेंट करती हैं वे अब तक दो मलयाली फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं |
इंदुजा उन सभी लोगों के लिये प्रेरणादायक बन गई हैं जो बॉडी सेमिंग की वजह से अपना आत्मविश्वास खो देते हैं और नकारात्मक्ता को अपने दिमाग में कैद कर लेते हैं इंदुजा ने अपने मोटापे को अपनी ताकत बनाकर एक सफल मॉडल बनकर साबित कर दिया कि हर इंसान में अपनी खूबियां होती है और वह चाहे तो अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर अपने सपनों को सच कर सकता है |
रिंकी पांडेय
What's Your Reaction?






