जनवरी माह की पोएट्री क्वींस: बेस्ट कविताएं

जनवरी माह की पोएट्री क्वींस: बेस्ट कविताएं

महीना जनवरी की गुलाबी सर्दियों का, प्यार का और खूबसूरत यादों का. गुलाबी सर्दियों के इस महीने को ध्यान में रखकर हमने जनवरी माह का पोएट्री चैलेंज, हमारी कॉमरेड्स के सामने प्रस्तुत किया था #जनवरीकविताएं


बेहद सुन्दर भावों को पिरोकर पिंक कॉमरेड्स ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया, और हमें बेहद खूबसूरत कविताएं पढ़ने को मिली. किसी ने अपने मन के भाव सजाकर लिखें तो किसी ने अपनी अनमोल यादें हमारे साथ साझा किया !


जैसा कि हमने वादा किया था, जनवरी माह की पोएट्री क्वीन के नाम लेकर हम आपके सामने प्रस्तुत हैं।हमने आप में से टॉप 3 नहीं बल्कि टॉप 5 पोएट्री क्वीन का चुनाव किया गया है। निर्णय लेना हमारे लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य साबित हुआ।


विजेता लेखिकाओं ने ना केवल सभी नियमों को ध्यान में रखा बल्कि अपनी खूबसूरत कविताओं के जरिये

सबका दिल भी जीता ❣️ इनके नाम इस प्रकार है:


1:-कनार शर्मा: मायने मेरी पसंद के



2:-तुलिका दास: काश वो लम्हा मैं जी पाती



3:-पारुल कंचन : धूप मेरे मन की


4:-शादाबी नाज़ : सवाल ये उमड़ते हैं मेरे दिल में अक्सर


5:-रूचि श्री: वो खूबसूरत सुबह


आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम आपके निरंतर लेखन के क्षेत्र में प्रगति की कामना करते हैं। सभी सहभागी पिंक कॉमरेड्स का तहेदिल से आभार प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए।


हम जल्दी से एक नए चैलेंज के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत होंगे।


प्रेम और आभार सहित,

वाणी भारद्वाज और टीम

द पिंक कॉमरेड




What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1