काचा बादाम जिस पर देश ही नहीं विदेश के लोग भी रील्स बना रहे है ,कौन हैं काचा बादाम के सिंगर ?

आजकल सोशल मीडिया की वजह से आम लोग एक रात में फ़र्श से अर्श पर जा पहुंचे. चाहे वो छत्तीसगढ़ का सहदेव दिरदो (बसपन का प्यार वाला) हो या (Pawry हो रही है)गर्ल हो. सोशल मीडिया ने कुछ घंटों में ही न जाने कितनों की पूरी ज़िन्दगी बदल दी ।
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक रील ऑडियो वायरल हो रहा है, गाने के बोल हैं, 'काचा बादाम' हम अपने आस-पास फल-सब्ज़ियां बेचने वाले को अलग आवाज़ निकालते रोज़ सुनते हैं. खरीदारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए विक्रेता क्रिएटिव अंदाज़ में आवाज़ लगाते हैं।
ऐसा ही कुछ किया मूंगफली बेचने वाले ने ,मूँगफली बेचने वाला एक आम इंसान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल उसने कच्ची मूँगफली बेचने के लिए एक गाना बनाया था, जिसे कई लोगों ने रिकॉर्ड किया और फेसबुक, इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइटों पर अपलोड कर दिया।
असल में काचा बादाम का मतलब कच्ची मूंगफली होता है. बांग्ला में मूंगफली को बादाम कहते हैं।
पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'काचा बादाम' गाना बनाया. मशहूर बाउल लोकगीत के धुन पर उन्होंने ये गाना बना दिया ।
मूंगफली बेचने का यह तरीका लोगों को खूब भा रहा है। देश के ही लोग नहीं बल्कि विदेशों में भी इस गाने पर लोग वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह गाना बहुत ट्रेड में हैं. कई सेलेब्स और आम लोग इस गाने पर डांस करते हुए अपने वीडियोज शेयर कर चुके हैं।
गाने का अंदाज़ इतना गज़ब है कि गाना आपकी भी जुबां पर चढ़ जाएगा. लोगों ने अब भुबन बादायकर के ' काचा बादाम' गाने को जबरदस्त वायरल कर दिया है ,और कुछ ने तो इस पर म्यूजिक और memes डाल कर रीमिक्स भी कर दिया जो अब और भी मज़ेदार और फनी दिख रहा है।
What's Your Reaction?






