कंजक पूजा और कन्या को हो जाये पीरियड्स !

कहते है छोटे बच्चों का मन बहुत कोमल होता है। बस एक महीना पहले ही पीरियड्स आना शुरू हुए थे। नवरात्री की धूम चारों ओर मची थी। बचपन में नवरात्री का आना जैसे दुनिया भर के पकवानो की खुशबू साथ ले आना। बाजार में माता की लाल चुनरियाँ एक लाइन से सजी ऐसी लगती मानों लाल रंग चारों ओर बिखरा हो। सब कुछ तो पहले ही जैसा था। हम्म शायद !
माता की पूजा के आठ दिन पूरे हुए और आया कंजक पूजा का दिन। हमेशा की तरह मैं सुबह ६ बजे नहाकर तैयार ,अपने घर की बालकनी में खड़ी हो गयी। छह से सात बजे और सात से आठ " इस बार ना जाने क्यों ,मुझे कंजक पूजा के लिए कोई लेने नहीं आया।दीदी ने समझाया तो था की अब तू न बड़ी हो गयी है , कंजक पूजा में छोटी कन्यायों को बुलाया जाता है। पर मैं कहा मानने वाली थी , अपनी लम्बाई रोज़ दीवारे के सहारे खड़े होकर नापती। कहाँ बड़ी हूँ , इतनी छोटी सी तो हूँ।
ऐसा शायद इसलिए भी था क्यूंकि मैं घर में सबसे छोटी थी। तो चाहे उम्र १४ हो या ४४ , हरकतें ,शरारतें हमेशा वही रहेंगी। पर शायद वो दिन दीदी सच कह रही थी। कोई नहीं आया मुझे बुलाने इस बार कंजक पूजा के लिए। दोनों आँखों से आंसुओं की बौछार कुछ ऐसे हो रही थी , जैसे किसी परीक्षा में फेल हो गयी। बालकनी में खड़े खड़े सोच रही थी " ऐसा क्या किया है मैंने की मुझे लेने कोई नहीं आया।
ओफ्फो कहाँ गयी मेरी प्यारी कन्या , ढूंढो ज़रा। माँ की धीमी धीमी आवाज़ मेरे कानों में आ रही थी। धीरे धीरे वो आवाज़ और तेज आने लगी। कितनी देर से कह रही हूँ कहाँ है मेरी छोटी कन्या , कैसे हो पायेगी पूजा उसके बिना , जाओ मेरी छोटी देवी को ढूंढ कर लाओ, रूठ गयी है तो मना कर लाओ। कहते हुए माँ ने मुझे बाँहों में भर लिया। मिल गयी , मिल गयी मेरी कन्या , लगाओ पकवान थाली में।
मैंने भी माँ को कसकर गले लगा लिया।
कुछ बातों का और उम्र के पड़ाव का शायद जवाब किसी के पास नहीं होता। जब छोटी छोटी १२ या १३ साल की बच्चियों को पीरियड्स होना शुरू होते हैं , तब शायद परिवार के सदस्य उनको थोड़ा ज़्यादा हंसा कर , थोड़ा ज़्यादा दुलार कर , अच्छा महसूस करा सकते हैं। पीरियड्स के चलते बच्चियों के मन में अजीब अजीब बातों का आना बहुत स्वाभाविक है इसलिए कोशिश करें , उनका ध्यान थोड़ा बंटा रहे और वे उपेक्षित महसूस न करें।
ये था मेरा एक और किस्सा #Myfirstperiod से जुड़ा , क्या आपने लिखना शुरू किया ?
What's Your Reaction?






