कन्या जन्मोत्सव बधाई गीत

सखियों बेटे के जन्म पर बधाई गीत तो अक्सर आपने बहुत सुने होंगे । इसके विपरीत शायद ही या बहुत कम हमारे समाज में बेटी के जन्म पर बधाई गीत, जच्चा गीत या सोहर गीत गाए जाते हो। आज मैंने बिटिया जन्म पर बधाई गीत लिखने की एक छोटी सी कोशिश की है। आशा करती हूं कि बेटियों के जन्म पर भी बधाई गीत गा उनके आने की खुशी मनाएंगे। ।
__________________________________________
कन्या सोहर गीत
मेरे जीवन में छाई बहार, आज जन्मी मेरी राजदुलारी
गाओ सखियों गाओ मंगलगान, जन्मी मेरी राजदुलारी।2
ढोलक बजाओ, थाली बजाओ ,आज सोहर गीत गाओ2
गोद मेरी खुशियों से भर गई आज, जन्मी मेरी राज दुलारी।
गाओ सखियों गाओ मंगलगान, जन्मी मेरी राजदुलारी।2
सुंदर सा पलना मंगाओ, उसे हीरे मोती झालर से सजाओ2
उस पर झूला झूलेगी आज, झूलेगी मेरी राजकुमारी
गाओ सखियों गाओ मंगलगान, जन्मी मेरी राजदुलारी।2
नंदीजी आओ,नेग ले जाओ, मत मुंह को फुलाओ, 2
खुशी खुशी करो सब काज,जन्मी मेरी राजदुलारी
गाओ सखियों गाओ मंगलगान, जन्मी मेरी राजदुलारी।2
दादाजी आओ, पापाजी आओ, घोडा बन इसे सैर कराओ2
कुल का ये रोशन करेगी नाम, जन्मी मेरी राजदुलारी
गाओ सखियों गाओ मंगलगान, जन्मी मेरी राजदुलारी।।2
सरोज ✍️
#अनकहेभाव #अनछुएअहसास
What's Your Reaction?






