मेरा पहला प्यार#The world poetry day

खींच जाता है मेरा मन,
न कोई आस न उम्मीद,
फिर बन गया है धड़कन।
सिमटी रही थी सदा स्वयं में,
बंद रखें थे दिल के दरवाजे,
बड़ा ही गुरुर था स्वयं पर,
नही खोल सके कोई दिल के ताले।
पर यूँही जब बातों का सिलसिला चला,
दिल से दिल को जैसे राह हो मिला,
बेख़याली में भी अक्सर ही ख़्याल तेरा,
खुद से नही रहा कोई शिकवा गिला।
प्यार की ये कशिश थी,
दिल की ये लगती बड़ी आजमाइश थी,
सोचों का सिलसिला तुम तक ही सिमटा,
तुझसे ही ताउम्र रहे मुहब्बत यही गुजारिश थी।
प्रथम प्यार का ये अनोखा सा एहसास,
मुझको बना रखा था जिसने बड़ा खास,
अब तो सारे शृंगार तुम्हारे लिए थे,
दूर होकर भी थे मेरे दिल के पास।
जिंदगी से मुझको मुहब्बत हो गई,
बन गयी खूबसूरत जिंदगी, नही लगती कमी,
हर दुख तकलीफ मानो गायब हुए,
हौसलों के पंख पसारकर मैं सदा उड चली।
जीवन में काश सबको प्यार का एहसास हो,
नही फीका पड़े मुहब्बत का जज़्बात हो,
चाहे लगे तन पर कितने आघात हो,
बस तुम हो साथ मुश्किल भरे कितने हालात हो।।
What's Your Reaction?






