मेरा वैलेंटाइन मेरे पति हैं

मेरा वैलेंटाइन मेरे पति हैं

“वैलेंटाइन”शब्द दिलो-दिमाग में प्यार के एहसास को जगा देता है। वैसे तो प्यार का कोई   साल,महीना ,पल नहीं होता। मैं इस मंच से अपनी वैलेंटाइन के बारे में चर्चा करने जा रही हूं आशा करती हूं कि मेरे एहसास आप तक पहुंचेंगे। 5 साल पहले मेरी शादी उत्तर प्रदेश में हुई।

मैं उत्तराखंड के खूबसूरत शहर नैनीताल मैं रहती थी। मेरी पढ़ाई और मेरा कार्यक्षेत्र नैनीताल ही रहा। शादी के पहले ही दिन से मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं कोई अजीब सी रिश्ते बंध गई हूं। परिवार में हमारी शादी को लेकर कोई उत्सुकता नहीं दिख रही थी वैसे मेरी शादी एक अरेंज मैरिज है।

एक-दो दिन बाद से ही मेरे साथ परायो जैसा व्यवहार शुरू हो गया था। मेरे द्वारा किए गए अच्छे से अच्छे काम को भी गलती का ठप्पा लगा दिया जाता था। और भूल कर भी कोई गलती हो जाए तो सारे रिश्तेदारों मे आग की तरह यह खबर पहुंच जाती थी।

ऐसा लगने लगा था कि वह अपने बेटे की शादी करना ही नहीं चाहते थे जल्दी मुझे इस बात का विश्वास भी हो गया था क्योंकि मेरे पति पूरे घर का खर्चा पानी उठाते थे बाकी घर के लड़के अच्छी नौकरी करने के बाद भी घर पर ना के बराबर खर्च करते थे। आए दिन मैं और मेरे पति के बीच में घर को लेकर तनाव रहता था। दिन पर दिन हम दोनों का रिश्ता खत्म होने पर आ रहा था। इसी बीच हमारे बीच में हमारा बेटा आया लगा ,अब शायद समय चेंज होगा। पर घर की राजनीति ने हमारे रिश्ते को और खराब कर दिया ।

पर मेरे मेरे पति ने गलत को गलत और सही को सही कहा।बेटा होने के बाद मेरे पति ने देखा की परिवार के लोग बेटा होने पर भी खुश नहीं है। और मैं अकेले ही घर का काम और अपने बेटे को संभाल रही हूं उनका रवैया मेरे लिए धीरे-धीरे सुधारने लगा। और वह मेरी व्यक्तित्व को खराब करने वाले परिवार के लोगों को समझाने लगे ,उनकी कोशिश भी नाकाम रही।

मेरे ससुराल वाले मेरे और मेरे पति का तलाक कराने की बहुत कोशिश करी। मेरे पति ने मेरे साथ होते हो रहे सौतेले व्यवहार को को देखा। और वो मेरे और मेरे बेटे के साथ खड़े होने लगे जिसका का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। जो घर का बेटा कल तक लायक था आज अचानक ही नालायक हो गया क्योंकि वह अपनी बीवी के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध कर रहा था।

उसी के द्वारा बनाया गया व्यापार उसे छीन ने की पूरी कोशिश होने लगी। उसे साफ कह दिया गया आप या तो अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़ें या फिर आपको प्रॉपर्टी से बेदखल किया जाएगा। उन्होंने मेरा साथ दिया। उनका मानना है आप किसी के साथ गलत करेंगे तो भगवान भी आपके साथ गलत ही करेगा।

मेरे बुरे वक्त में काफी करीब लोगों ने भी  मेरा साथ नहीं दिया। जिस व्यक्ति से मैं अलग होने की सोच रही थी आज वह भी व्यक्ति मेरे साथ खड़ा हैं। आज उनके परिवार वालों ने उनके ऊपर दो झूठे मुकदमे लगा रखे हैं। जिससे वह अंदर से बहुत आहत है।

जिन लोगों को वह अपनी जिंदगी समझते थे आज वही उनकी जिंदगी के पीछे पड़े हैं। आज वह जिस विपरीत परिस्थिति से गुजर रहे हैं वह केवल मेरे और मेरे बेटे को न्याय दिलाने के लिए, मुझे एक बहू का सम्मान दिलाने के लिए। जिस व्यक्ति ने मेरी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। अगर ऐसे जीवन साथी हर लड़की को मिले तो तो ससुराल में किसी की भी बेटी मरेगी नहीं जलेगी नही।

आज मैं बहुत गर्व से यह कह सकती हूं कि मेरा वैलेंटाइन मेरे पति है। जिन्होंने किसी की लड़की को मरने से बचाया, मुझे मेरे पति ने दोबारा से rebuild क्या है। उन्होंने एक अच्छा बेटा, अच्छा पति और पिता होने का होने का अपना फर्ज पूरा किया है। जिस व्यक्ति को रिश्तो में काफी धोखा मिला है। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि उसको अपने जीवन में आगे ऐसी परिस्थिति का सामना ना करना पड़े।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0