मेष राशि( मार्च 2020) का राशिफल

मेष राशि( मार्च 2020) का राशिफल

नमस्कार मैं हूं गीतांजलि और मैं आपको बताने जा रही हूं मेष राशि का मार्च महीने के लिए मासिक राशिफल। मेष राशि वालों के लिए यह महीना महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकता है।

अगर आप काफी समय से अपने कामकाजी जीवन में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन लाना चाहते हैं जहां पर कुछ risk भी involve है तो आप इस महीने में उस और जाने का फैसला ले सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में शुक्र आपके लग्न में होने से आपके काम करने के तरीके में एक चमक-दमक रहेगी।

आपका way of presentation प्रभावशाली होगा , आपका over all confidence बढ़िया रहेगा आप पूरे energy के साथ अपने काम को अपने superiors के सामने रख पाएंगे। आप इस महीने एक positive aura के साथ होंगे साथ ही साथ आप धैर्यवान भी रहेंगे।

आपके aura में चमक दमक आपका विश्वास व धैर्य तीनों आपका साथ देंगे। परिवर्तन के साथ जो जोखिम आता है उसे उठाने की क्षमता व आत्मविश्वास आपके aura में चमक-दमक व धैर्य  इस महीने ये तीनों शक्तियां आपको कुछ खास कर गुजरने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।

यह सबसे अधिक सकारात्मक समय है आगे बढ़ने का ,जोखिम लेने का। व्यापार में भी जो काम अटके हुए थे वह काम इस महीने पूर्णता की तरफ होते दिखेंगे।Financial aspects में जो भी blockage यानी liquid money की जो दिक्कत आपको पिछले कुछ समय से आ रही थी वह भी इस महीने ठीक हो जाएगी। 

Communication skills अच्छी रहेगी। जो लोग ऐसे जॉब या ऐसे व्यापार से जुड़े हुए हैं जहां पर आपको communication skills की जरूरत है या जहां पर बातचीत या बोलना ज्यादा पड़ता है ऐसे लोग इस समय उन्नति के अवसर को ना जाने दें। क्योंकि इस महीने आपकी वाणी में काफी  ओज रहेगा। bussiness opportunities इस महीने आपका दरवाजा खड़का रही  हैं।

आपका अपने भाई बहनों से अगर कोई dispute चल रहा है तो इस महीने आप अपना हाथ आगे बढ़ा कर उस dispute को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको सकारात्मक रिजल्ट मिलेंगे। इस महीने आपकी छोटी-छोटी यात्राएं भी हो सकती हैं।

अगर आपके पास  कोई ऐसी जमीन जायदाद है जिससे संबंधित कोई बड़ा decision लेना चाहते हैं परंतु बहुत समय से नहीं ले पा रहे हैं तो इस महीने लिया गया decisionआने वाले समय में आपको इच्छित परिणाम दे सकता है। इस महीने में आपको अनिद्रा की शिकायत रहती है।

यानी आप थोड़ा stress महसूस करेंगे और आपको नींद अच्छी नहीं आएगी। lack of concentration भी इस महीने रह सकती है और यह पोजीशन स्टूडेंट्स के लिए काफी हानिकारक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह exam days रहेंगे और स्टूडेंट के लिए इस समय lack of concentration और नींद का कम आना exams के लिए हानिकारक बन सकता है।बच्चों को चाहिए कि वह इस समय सूर्य उपासना करें। 

इस समय लॉटरी या सट्टा आदि में पैसे ना लगाएं यहां किसी प्रकार की हानि की संभावनाएं दिखती हैं। संतान पक्ष की तरफ से थोड़ा सा तनाव आपको रह सकता है। जिन स्त्रियों ने concieve किया हुआ है। वह अपना खास ख्याल रखें। खासकर 15 मार्च के बाद।

गृहस्थ जीवन में किसी भी प्रकार के बनावटीपन से बचने का प्रयास करें। वैसे इस महीने आपकी रोमांटिक लाइफ अच्छी रहेगी। जो  गुप्त चिंताएं आपको पिछले कुछ समय से सता रही थी उनसे भी मुक्ति मिलेगी ।वाहन चलाते हुए खास ध्यान रखें। इस महीने में मेष राशि वाले लोगों को सूर्य उपासना करनी चाहिए।धन्यवाद

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0