Mister Mummy: रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा को मिल रही है बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और एक्टर रितेश देशमुख की रियल लाइफ जोड़ी एक बार फिर से रील लाइफ पर साथ दिखाई देंगी।
फिल्म का पोस्टर देखकर फैंस जमकर लॉफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस फिल्म के माध्यम से महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली दिक्कतों से मर्दों को रूबरू करवाने की फिल्ममेकर की कोशिश है।
मिस्टर मम्मी’ के पोस्टर में रितेश देशमुख का अंदाज मजेदार दिख रहा है। पोस्टर में एक्टर प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं।
पहले पोस्टर में रितेश बेबी बंप दिखा रहे हैं तो दूसरे पोस्टर में बेबी बंप की वजह से अपने पैंट का बटन बंद नहीं कर पा रहे हैं. वहीं एक पोस्टर में रितेश और जेनेलिया डिसूजा दोनों लेटे हुए हैं और उनका बेबी बंप दिख रहा है. जाहिर सी बात है ऐसा पोस्टर देख कर चौकना और हंसना स्वाभाविक है ।
फिल्म के मूल में एक दंपति की कहानी है जो बच्चों के मामले में विरोधी विकल्प रखते हैं. इसकी जानकारी देते हुए जेनेलिया ने अपने फैंस के लिए अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। जिसमें रियल लाइफ में पति-पत्नी रितेश और जेनेलिया दोनों ही प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं।
जेनेलिया ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि, एक ट्विस्टिड हंसी की राइड और कहानी जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। अपने दिल से हंसने के लिए तैयार हो जाइए और आपके पेट में दर्द होने वाला है।
जेनेलिया के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स करके उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. वह पोस्ट पर कमेंट करके रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे हैं. इतना ही नहीं एक बार फिर जेनेलिया और रितेश को साथ में देखकर फैंस बेहद खुश हैं।
काॅमेडी से भरपूर ‘मिस्टर मम्मी’ फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। रियल लाइफ से वापस रील लाइफ पर आ रही इस रोमांटिक जोड़ी को लेकर जेनेलिया और रितेश दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं , और दोनों को बधाई दे रहे हैं ।
What's Your Reaction?






