Pushpa: अनुपम खेर ने ओ अंतावा’गाने पर लगाया मजेदार तड़का

Pushpa: अनुपम खेर ने ओ अंतावा’गाने पर लगाया मजेदार तड़का

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का जादू इन दिनों सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म ना सिर्फ साउथ में बल्कि देश भर में लोगों को काफी पसंद आ रही है।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा द राइज का आइटम सॉन्ग ऊ अंतावा इन दिनों ट्रेंड बन चुका है।

 सोशल मीडिया पर गाने को लेकर लाखो वीडियो व रील्स बन चुके हैं। अब अनुपम खेर पर भी इस ट्रेंड का खुमार चढ़ गया है।आम से लेकर खास सभी लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के गानों पर तरह-तरह के वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं।

 इसी क्रम में अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गाने पर मजेदार वीडियो शेयर किया है। अभिनेता के शेयर किए गए इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने अपनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'आज हमारे दिल में' के एक सीन को शेयर किया है. इस वीडियो में ऑडियो Oo Antava का है और यह वीडियो बेहद फनी है।

वीडियो में इस्तेमाल किया गया सॉन्ग 'हम आपके हैं कौन' फिल्म के फेमस सॉन्ग 'गाने बैठे गाना सामने समधन है' का है.  इस गाने को ऐसे एडिट किया गया है कि वीडियो में लिप सिंकिंग और म्यूजिक भी काफी मैच हो रहा है।

इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, 'ट्रेंड के साथ जाते हुए। #HumAapkeHaiKoun अपनी अनूठी शैली से #Pushpa के पॉप्युलर सॉन्ग की सराहना करते हुए। इंजॉय करिए। #Koka #AajHamareDilMei'

इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। किसी ने लिखा, 'सर आप भी ऐसा करते हैं।' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'एपिक।'

 एक फैन ने लिखा, एडिट करने वाले को 21 तोपों की सलामी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0