यौवनावस्था में बच्चों के लिए सही एजुकेशन

यौवनावस्था में बच्चों के लिए सही एजुकेशन

दोस्तों हमारे समाज में जो बाल अपराध बढ़ रहे हैं और छोटी छोटी उम्र में आजकल बच्चे ऐसे ऐसा काम कर जाते हैं ,जो अपराधों की संख्या में आते हैं। यह उनका अल्प ज्ञान और माता-पिताओं के द्वारा बच्चों को सही गलत समय रहते नहीं बताना भी जिम्मेदार है। पढ़ाई के साथ-साथ आजकल बच्चों को अपने शारीरिक उतार-चढ़ाव के बारे में समय रहते शिक्षा मिलनी चाहिए ,जिससे बच्चों की जिज्ञासा समाप्त होती रहे ।

यदि आप हिचकिचाहट के चलते अपने बच्चों से कोई बात नहीं कर पा रहे हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप बच्चे की उम्र के हिसाब से उनसे कुछ सवाल पूछें। और उनकी इस विष्य पर जानकारी भी जांचें।

क्या तुम अपने बॉडी के सभी पार्ट्स के नाम जानते हो ?

क्या तुम जानते हो कि लड़कियां, लड़को से अलग क्यों दिखती हैं?

पिछले दो सालों में तुम्हारें अंदर जो बदलाव हुएं हैं तुम कैसा महसूस करते हो ?

तुम्हारे हिसाब से किस उम्र में व्यक्ति को अभिभावक बनना चाहिए ?

भारत में लोग अभी भी सार्वजनिक स्थानों और पारिवारिक सदस्यों के सामने सेक्स से संबंधित चर्चाओं से बचते हैं। वहीं अगर बच्चा सेक्स से संबंधित कोई सवाल पूछ लें, तो माता-पिता के तो पसीने छूट जाते हैं। बच्चों की ऐसी जिज्ञासा का शांत करना बेहद आवश्यक है।

आज कल के माहौल को देखते हुए माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वह बच्चों को सेक्स से संबंधित प्रश्नों का संतुलित तरीके से जवाब दें। नहीं तो कोई उन्हें मिस गाइड भी कर सकता है।

यौवनावस्था में कदम रख रहे बच्चे अपने मन में सेक्स से सम्बंधित उत्पन्न हो रही जिज्ञासा को शांत करने के लिए चोरी-चुपके से नेट, टीवी और सस्ते उपन्यासों से अधकचरा ज्ञान प्राप्त करते हैं। जो उन्हे कई बार गलत आदतो का शिकार बना देते हैं ।जिसके चलते उन्हें ताउम्र पछताना पड़ता है। यदि अपने बच्चों को गलत आदतों बचाना चाहती हैं तो माता-पिता को चाहिए की वह अपने बच्चों से सेक्स विषय पर खुलकर बात करें।

अगर बच्चा प्रश्न पूछ रहा है तो बच्चों को डांटे नही बल्कि उन्हें विश्वास दिलाये कि इस विषय पर कोई भी जानकारी उसे उसके माता-पिता से मिल सकती है और इसके लिये उसे कहीं और जाने की जरूरत नही।

माता-पिता को समझदारी और चतुराई से बच्चे के सेक्स संबंधी प्रश्नों का जवाब देना चाहिये ताकि यौन शिक्षा के बारे में इंटरनेट से अधकचरी जानकारी न ले सकें। आजकल हर स्कूल में चाइल्ड काउंसलर भी रखी जाती है।

आप उनसे मिलकर भी बच्चों के इन प्रश्नों का जवाब। बता सकती हैं। इससे आपको अपने बच्चे को समझने में मदद मिलेगी। जिससे बच्चे गलत रास्तों पर भटकने से बच सकें।

माता-पिता को चाहिए की बच्चों को सेक्स विषय पर जानकारी देने के साथ-साथ अपनी संस्कृति और परिवार से जुड़े संस्कारों के बारे में भी जानकारी दें। उन्हें बतायें कि समाज के कुछ नियम और कायदे होते हैं इसलिए समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उन नियमों का पालन करना पड़ता है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0