सास तो सास है जी ...... अंकिता लोखंडे की हो या एक आम बहू की

शादी हुई नहीं की हर सास की अपने बहू से डिमांड की लिस्ट तैयार रहती है। उनके आशीर्वाद में भी एक डिमांड छुपी रहती है।
अब क्या फर्क पड़ता है कि वह किसी सेलिब्रिटी की सास है या एक आम बहू की सास तो सास है जी ... ऐसा ही कुछ हुआ अंकिता लोखंडे के साथ उनकी सांस ने भी अंकिता लोखंडे से एक ऐसी डिमांड कर दी जिसे सुनकर वो चौक गई... क्या? आइए बताते हैं।
अंकिता लोखंडे विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अंकिता और विक्की ने जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया ।
अब अंकिता शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल पहुंची हैं।
विक्की जैन के घरवालों ने एक पूजा का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने के लिए अंकिता अपने ससुराल पहुंची थीं. अंकिता लोखंडे का अब उनके ससुराल से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
अंकिता ने ससुराल से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी सासू मां के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी सासू अंकिता से ऐसी डिमांड कर देती हैं जिससे वह शरमा जाती हैं। इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता चेयर पर बैठी हुई हैं और सास उन्हें एक साड़ी देती हैं और फिर उनके माथे पर तिलक लगाती हैं. इसके बाद अंकिता की आरती उतारते हुए सासू मां कहती हैं, अंकिता दूधो नहाओ पूतो फलो...और जल्दी से जल्दी गुड न्यूज दो...
ये सुनकर अंकिता लोखंडे चौंकने वाला रिएक्शन देती हैं. वहीं, बगल में खड़ी भाभी हंसने लगती हैं तो अंकिता कहती हैं कि आप बड़ा हंस रही हैं आप ही दे दो गुड न्यूज. इसके बाद अंकिता सास के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं।
अंकिता ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, मम्मा और भाभी बिलासपुर की ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!
अंकिता के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
What's Your Reaction?






