शिक्षक दिवस और हिंदी दिवस विशेष प्रतियोगिता

नमस्कार पिंक कॉमरेड्स ब्लॉगर्स ,
इस शिक्षक दिवस और हिंदी दिवस के अवसर पर, अपनी गुलाबी कलम उठाइये और हिस्सा बनिए इस अनोखी और खास प्रतियोगिता का।
पुस्तकें हमारी मार्गदर्शक होती है हमारी गुरु होती हैं। हिंदी साहित्य में ऐसी पुस्तकों का अमूल्य खजाना भरा पड़ा है जिन्होंने सदा हमारा मार्गदर्शन किया है।
इस बार शिक्षक दिवस और हिंदी दिवस पर पिंक कॉमरेड आपके लिए लाया है एक नयी प्रतियोगिता। इसमें आपको तीन हैशटैग दिए जा रहे हैं , हर हैशटैग के लिए १ ब्लॉग आपको लिखना है -
1- #पुस्तकें मेरी गुरु - इसमें आपको अपनी सबसे पसंदीदा पुस्तक के बारे में एक ब्लॉग /आर्टिकल लिखना है (सीख , समीक्षा)
2- #इतिहास के पन्नों से मेरी मनपसंद लेखिका -इसमें आपको इतिहास के पन्नों से जुडी अपनी एक मनपसंद लेखिका के बारे में लिखना है। (प्रेरणादायी )
3- #हिंदी मेरी प्यारी भाषा- इसके अंतर्गत आपको एक खूबसूरत सी कविता ,अनुभव या कहानी लिखनी है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के कुछ नियम -https://thepinkcomrade.com/Rules-of-blogging-at-The-Pink-Comrade
1 -अपनी प्रोफाइल द पिंक कॉमरेड की वेबसाइट पर बनाएं। अपनी प्रोफाइल फोटो , ईमेल ID अपडेट करें।
2 - दिए गए हैशटैग अपनी कहानियों और ब्लॉग्स के अंत में हैशटैग लिखना न भूलें।
3 - आपको हर हैशटैग से जुड़ा १ ब्लॉग , कहानी या आर्टिकल लिखना है (कुल ३ रचनायें ) । अपनी कहानी या ब्लॉग को एक अच्छा शीर्षक भी दें।
4 - कॉन्टेस्ट के लिए लिखे गए ब्लॉग्स नए लिखे गए हों और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित न हो।
5 - प्रतियोगिता के लिए लिखे ब्लॉग्स को अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर करें और द पिंक कॉमरेड को टैग करें।
7 -आपकी रचना कम से कम ३०० शब्दों की हो , अधिकतम कितने भी शब्द हो सकते हैं।
8 - ईमेल की गयी कहानियां या ब्लॉग्स मान्य नहीं होंगे।
हर हैशटैग से २ सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चुनाव किया जायेगा। और विजेता लेखिकाओं को मिलेगा एक खूबसूरत सरप्राइज।
प्रतियोगिता में भाग लेने की समयसीमा - 31 अगस्त से 15 सितम्बर ,२०२० तक
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई प्रशस्ति पत्र भेजे जायेंगें।
धन्यवाद ,
टीम , द पिंक कॉमरेड
What's Your Reaction?






