आज सपनों को हकीकत बनाना चाहती हूँ

कुछ यूँ तुम्हारे मकान को प्यार भरा मंदिर बनाकर अपनों के साथ प्यार की परछाई में रहना चाहती हूँ ,
एक पथरीली डगर है लड़कियों की जिदंगी एक अनजाना सफर भी है जिदंगी ,
छोड़कर बाबा का आंगना तुझ संग जिदंगी गुजारना चाहती हूँ |
तुझ संग साथ चलकर अपनी हर मंजिल को पाना चाहती हूं जो ख्वाब न हुए पूरे उन्हें मुकम्मल करना चाहती हूँ |
सुख - दुख का साथी बनकर साथ निभाना चाहती हूँ , न करूंगी कभी निराश तुम्हें ,
कदम से कदम मिलाकर राह चलना चाहती हूँ |
लाल सुर्ख सिंदूर से मांग सजाऊँ प्रियतमा बनकर तुम्हारे दिल में रहना चाहती हूँ |
आँच न कोई तुम पर आये ईश्वर से यही इल्तजा रखती हूँ ,
टूटे जो कभी मन के तार जोड़ने की नायाब कोशिशे करूँगी तुम्हारे साथ |
तेरी धड़कने जो सूने कमरे को भी अपनेपन से भर देती है ,
मेरे होंठो पर सदा मुस्कुराहट लाये तेरी चाहत इसी एहसास के साथ रहना चाहती हूँ |
मेरे लिये है गुमान से भरा रिश्ता तुम्हारा ,कुछ जाना सा और कुछ पहचाना सा तुम संग बीती याद संजोना चाहती हूँ |
हवाओं में महसूस करती हूँ तुझे , अपनी पूजा में पूजती हूँ तुझे ,
तेरी चाहत के ही रंगों से अपना छोटा सा घरोंदा सजाना चाहती हूँ |
मिलकर हम प्यार की बगिया बनायेगें जिस पर लगे फूलों से घर का कोना कोना महकायेगे ,
ना तुम दूर जाना ना मैं दूर जाऊंगी , मैं तुम संग चलकर एक प्यारा सा रिश्ता निभाना चाहती हूँ |
साथ रहकर तुम्हारे आज सपनों को हकीकत बनाना चाहती हूँ |
कुछ तुम अपनी कहना , कुछ मेरी भी सुनना ऐसे ही सुनने सुनाने में उम्र गुजारना चाहती हूँ |
धन्यवाद !! रिंकी पांडेय
What's Your Reaction?






