वो तुम

वो खास हों तुम
प्यार.।. अदब...सलीका... हर तरह की जिंदगी का तरीका..
सब कुछ है आता तुम से निभाना.....
....... वो हो तुम......!!!!!!!!
जैसे हो वैसे ही रहना कभी खुद को किसी और के लिए ना बदलना....
..... खास चीज... वो तुम हों....
प्यार अदब सलीका हर जिंदगी का तरीका वह हो तुम...
यह सारी चीज तुम खुद में रखना.....
कितने भी सस्ते हो बस फर्क नहीं पड़े तुम पर...
मत बेचना तुम कभी खुद क़ो...
कुछ तो लोग कहेंगे.... पर..
लोगों का काम है कहना....
तुम वह खास चीज हो...
तुम खुद को खुद में रखना..
तुम जैसे हो वैसे ही रहना..
तुम.।........
रिश्ता एक ही अच्छा तुम उसी से बंधे रहना और
और रिश्तो के चक्कर में तुम उस रिश्तो को ना खो देना तुम जैसे हो बस ऐसे ही रहना
औरों के लिए तुम खुद को ना बदलना....
चाहे कितने भी सस्ते हो जाए रिश्ते पर कभी उनको दांव पर ना लगाना.....
औरों के चक्कर में खुद के अपने रिश्ते ना खो देना
तुम हों....
What's Your Reaction?






