वेडिंग सीज़न: ब्लॉग राइटिंग चैलेंज

शादियों का सीजन मस्ती और अपनी परंपराओं से रूबरू होने का मौका।
पिंक कॉमरेड मंच इस बार आपके लिए लाया है वेडिंग स्पेशल चैलेंज ❤
आपके पास होंगें शादी में होने वाली रस्मो ,हल्दी, मेहंदी ,संगीत से जुड़े किस्से,
शादी में बनने वाले पकवान और रस्मों के बारे में कोई नई जानकारी,
ढेर सारी नई, पुरानी बातें
होने वाली दुल्हन और दुल्हे के नाम लिखिए एक प्यारा सा पत्र,संदेश
तो देर किस बात की अभी डाउनलोड कीजिये पिंक कॉमरेड एप्प और लिखिए आपके ब्लॉग्स।
नियम:
आप इस चैलेंज के लिए 2 या 2 से ज्यादा ब्लॉग लिख सकते हैं।
ध्यान रखिएगा कि आपकी रचना मौलिक एवं अप्रकाशित हो।
शब्द सीमा - न्यूनतम 300 शब्द, अधिकतम कोई सीमा नहीं।
समय सीमा - 17 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ।
हैश टैग- #वेडिंगसीज़न, अपने ब्लॉग के अंत में ज़रूर लगाएं। और अपने ब्लॉग को एक आकर्षक शीर्षक देना न भूलें।
बेस्ट ब्लॉग्स, को पिंक कॉमरेड सोशल मीडिया पेज पर फीचर किया जाएगा।
आपकी प्यारी-प्यारी, मस्ती भरी प्रेरणादायक रचनाओं का इंतजार रहेगा।
धन्यवाद !
द टीम पिंक कॉमरेड
What's Your Reaction?






