#ज़िंदगी

सुन तो सही क्या है ज़िंदगी?
क्या सिखाती क्या बताती?
क्या दिखलाती है ज़िन्दगी ?कभी बहती फिरती कभी शांत है ज़िन्दगी
कभी खुश कभी नाराज़ है ज़िंदगी
कभी बेहद कठिन कभी आसान है ज़िंदगी
कभी मशहूर कभी बेनाम है जिंदगी
कभी अल्पविराम कभी पूर्णविराम है ज़िन्दगी
कभी असमंजसों में डूबी स्थिर
कभी चलायमान है ज़िंदगी
कभी हर कदम डूबती उतराती डगमगाती
कभी आत्मविश्वास से लबालब..पात्र है ज़िन्दगी
कभी ऊर्जा से भरपूर कभी
आखिरी सांसे गिनती ज़िन्दगी
कभी गर्व से तनी कभी
मद के नशे में चूर है ज़िन्दगी
कभी बहुत कुछ सहती
कभी तेज़तर्रार है ज़िन्दगी
कभी सर्वज्ञ कभी
हर किसी से अंजान है ज़िंदगी
कभी मेहनतकश
कभी आलस्य के नाम है ज़िंदगी
कभी आंसू पीकर जीती
कभी जश्न के ज़ाम उड़ेलती ज़िन्दगी
कभी उदास कभी बिंदास
कभी बेबस कभी बेबाक
कुछ कहते हैं..
ज़िन्दगी ज़िंदादिली का नाम है
हम कहते हैं..
एक अंधी दौड़ है
जिसने रफ्तार पकड़ी
बस उसी के नाम है ज़िन्दगी..
What's Your Reaction?






